UPSC Indian Forest Service Pre Result 2019 Declared: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के लिए हुई प्रिलिम्स परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार यूपीएसीस की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर परिणाम को चेक कर सकते हैं. सिविल सेवा की मेन्स की 2019 की परीक्षा 20 सितंबर को आयोजित की जाएगी.
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग यानी कि यूपीएससी ने इंडिय फॉरेस्ट सर्विस प्रिलिम्स परीक्षा 2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे लोग अब UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. UPSC ने इसके साथ ही यूपीएससी सिविल सेवा प्रिलिम्स 2019 परीक्षा का भी रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की सूचि वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. प्रलिम्स परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को अब मेन्स परीक्षा में शामिल होना होगा.
आपको बता दें कि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की सिविल सेवा की प्रिलिम्स परीक्षा में करीब 8 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. सिविल सेवा प्रिलिम्स परीक्षा 7 जुलाई को देश भर में परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. जिन उम्मीदावारों ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस की प्रिलिम्स परीक्षा को पास कर लिया है वे अब मेन्स की परीक्षा में शामिल होंगे. वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक मेन्स परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 अगस्त 2019 से शुरू होगी. उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर इंडियन फॉरेस्ट सर्विस 2019 प्रिलिम्स परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं.
How to Check UPSC Indian Forest Service Pre Result 2019: यूपीएससी इंडिय फॉरेस्ट सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2019 रिजल्ट कैसे करें चेक
इंडियन फॉरेस्ट सर्विस 2019 परीक्षा के कट ऑफ मार्क्स और स्क्रिनिंग टेस्ट की आंसर की को यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर फाइनल रिजल्ट आने के बाद अपलोड कर दिया जाएगा.