UPSC IFS Recruitment Notification 2019: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन आयोग ने भारतीय वन सेवा में 90 पदों को लिए अधिसूचना जारी की है. संघ लोक सेवा आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक इच्छुक उम्मीदवार 18 मार्च तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए दिसंबर में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
नई दिल्ली. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा (IFS) के तहत 90 पदों की अधिसूचना जारी की है. योग्य उम्मीदवार यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. पर जाकर उन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. भारतीय वन सेवा के तहत निकाली गईं इन पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 18 मार्च है.
भारतीय वन सेवा में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के लिए शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन रखी गई है. देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पूरा कर चुके इच्छुक उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यर्थी की आयु 21 से 32 वर्ष के बीच रखी गई है. अभ्यर्थी की आयु 2 अगस्त 1987 से लेकर 1 अगस्त 1998 के बीच में होनी चाहिए. भारतीय वन सेवा यानी आईएफएस के लिए परीक्षा का आयोजन दिसंबर में किया जाएगा.
भारतीय वन सेवा में खाली पदों को भरने के लिए आवेदन की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होती है. पहले चरण में अभ्यर्थियों को नाम, पता, सहित अन्य जानकारिया देनी होती हैं. इसके बाद दूसरे चरण में विस्तृत जानकारियों के साथ उम्मीदवार अपना फॉर्म भर सकेंगे.
भारतीय वन सेवा के लिए तीन चरणों में परीक्षा का आयोजन किया जाता है. पहले चरण की परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा कहलाती है. इस परीक्षा में सिविल सर्विस के आधार पर प्रीलिम्स सवाल पूछे जाते हैं. वहीं दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा का आयोजन होता है जिसमें ज्यादातर प्रश्न भारतीय वन सेवा से जुड़े पूछे जाते हैं. इसके बाद इंटरव्यू होता है. इन तीन चरण रो पार करने के बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है.
NEET 2019: नीट परीक्षा देने वाले ध्यान दें, NTA ने आवेदकों के लिए किए ये बड़े बदलाव