Advertisement

UPSC IFS 2018 Interview Schedule: यूपीएससी आईएफएस परीक्षा इंटरव्यू डेट जारी @upsc.gov.in

UPSC IFS 2018 interview schedule: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) परीक्षा 2018 की इंटरव्यू डेट का शिड्यूल जारी कर दिया है. छात्र UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

Advertisement
UPSC IFS 2018 interview schedule
  • January 8, 2019 4:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. UPSC IFS 2018: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) परीक्षा 2018 के लिए इंटरव्यू डेट की घोषणा कर दी है. यूपीएससी आईएफएस के इंटरव्यू का शिड्यूल जारी कर दिया है. यूपीएससी की लेटेस्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक इंटरव्यू की प्रक्रिया 28 जनवरी को सुबह 9 बजे से शुरू होगी. वहीं ये प्रक्रिया 1 फरवरी, 2019 तक जारी रहेगी. छात्र इससे जुड़ी सूचना UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं.

UPSC IFS 2018: ऐसे करें यूपीएससी आईएफसी के इंटरव्यू स्लॉट चेक

स्टेप 1: यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट – upsc.gov.in पर जाएं

स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर schedule टैब पर क्लिक करें.

स्टेप 3: इसके बाद पूछी गई जानकारी पर भरें और सब्मिट करें.

स्टेप 4 : सब्मिट का बटन दबाते हीं आप इंटरव्यू की तारीखे दे सकते हैं.

गौरतलब है कि हाल में ही UPSC ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मुख्य परीक्षा की मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था. इस चरण में शॉर्ट लिस्टिड हुए छात्रों का इंटरव्यू होना है. शॉर्ट लिस्टिड छात्र ही इंटरव्यू दे सकेंगे. बता दें यूपीसीएससी आइएफएस की परीक्षा को आयोजित करवाता है. आईएफएस की परीक्षा के लिए इंटरव्यू 28 जनवरी के शुरू हो रहे हैं जो कि 1 फरवरी तक आयोजित होंगे. इन चार दिनों में ही छात्रों को इंटरव्यू देना होगा. 1 तारीख के बाद छात्र इंटरव्यू नहीं दे सकेंगे.

UP Assistant Teacher Answer Keys 2018: उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक परीक्षा 2018 आंसर की आज होगा जारी @ upbasiceducation.gov.in

UPSC Revised scheme 2019: यूपीएससी भू-वैज्ञानिक और भूविज्ञानी परीक्षा में बदलाव, अब इस पैटर्न से आयोजित होगी परीक्षा

Tags

Advertisement