UPSC IES, ISS Result 2018: यूपीएससी आईईएस, आईएसएस परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें डाउनलोड @ upsc.gov.in

UPSC IES, ISS Result 2018: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी आईईएस / आईएसएस परीक्षा 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में कुल 46 उम्मीदवार सफल हुए, जिनके अंक 15 दिनों के भीतर जारी किए जाएंगे. भारतीय आर्थिक सेवा के लिए 14 उम्मीदवारों और भारतीय सांख्यिकी सेवा के लिए 32 उम्मीदवार पास हुए थे.

Advertisement
UPSC IES, ISS Result 2018: यूपीएससी आईईएस, आईएसएस परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें डाउनलोड @ upsc.gov.in

Aanchal Pandey

  • November 28, 2018 3:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. UPSC IES, ISS Result 2018: संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी ने आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर भारतीय आर्थिक सेवा / भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2018 के परिणाम जारी किए हैं. 46 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है. 14 उम्मीदवारों ने भारतीय आर्थिक सेवा और 32 उम्मीदवारों ने भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा पास की है.

उम्मीदवारों को नियुक्ति की पेशकश अभी अस्थायी है. आयोग तब तक उम्मीदवारों के मूल दस्तावेजों की जांच नहीं कर लेता तब तक सभी उम्मीदवार इन पदों पर अस्थायी तौर पर चुने गए हैं. इन उम्मीदवारों की अस्थायीता केवल अंतिम परिणाम जारी होने के तीन महीने की अवधि के लिए होगी. बता दें कि यूपीएससी के द्वारा यूपीएससी आईईएस / आईएसएस परीक्षा 2018 जून और जुलाई, 2018 में आयोजित की गई थी. इसके बाद व्यक्तित्व परीक्षण और साक्षात्कार नवंबर 2018 में आयोजित किए गए थे.

UPSC IES, ISS Result 2018: यूपीएससी आईईएस / आईएसएस परीक्षा 2018 कैसे करें चेक

1- उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
2- होमपेज के दाईं ओर ‘यूपीएससी आईईएस / आईएसएस परिणाम 2018’ पर क्लिक करें.
3- एक नया पेज खुलेगा.
4- अपना रोल नंबर दर्ज करें.
5- उम्मीदवारों का रिजल्ट दिखाई देगा.
6- अपना रिजल्ट जांचें और प्रिंट आउट लें.

योग्य उम्मीदवारों की मार्क-शीट अंतिम परिणाम के प्रकाशन के बाद आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी और 60 दिनों की अवधि के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी. संघ लोक सेवा आयोग के पास अपने परिसर में एक सुविधाजनक काउंटर भी है, जहां उम्मीदवार इस काउंटर से व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन नंबर (011) -23385271/23381125/230 9 8543 पर 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच सभी कार्य दिवसों पर अपनी परीक्षा के बारे में पूछ सकते हैं.

BPSC Civil Services Prelims 2018 Admit Card: बीपीएससी सिविल परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड़ @ bpsc.bih.nic.in

Tags

Advertisement