Inkhabar logo
Google News
यूपीएससी IES, ISS परीक्षा परिणाम घोषित, इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट

यूपीएससी IES, ISS परीक्षा परिणाम घोषित, इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट

नई दिल्ली: UPSC परीक्षा (आईएसएस, आईईएस) के नतीजे जारी कर दिए हैं. कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है- upsc.gov.in. नीचे दिए गए स्टेप्स से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

DAF भरना होगा

यूपीएससी आईएसएस और आईईएस परीक्षा 21 से 23 जून 2024 तक आयोजित की गई थी. इसके नतीजे अब जारी किए गए हैं. यह भी जान लें कि यह रिजल्ट लिखित परीक्षा का है. इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को अब अगले चरण की परीक्षा में शामिल होना होगा. यानी ये चयनित उम्मीदवार अब इंटरव्यू देंगे. इसके बाद ही नतीजा अंतिम होगा. लिखित परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए (Detailed Application Form) DAF भरना होगा. इसके लिए सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन UPSC की वेबसाइट पर करें. DAF फॉर्म भरते समय सबसे पहले सभी निर्देश पढ़ें और उनका पालन करते हुए ही फॉर्म भरें. साथ ही अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज भी अपलोड करें.

इन स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट

1. UPSC ISS, IES परीक्षा 2024 के नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी upsc.gov.in पर जाएं.

2. यहां आपको लिखित परीक्षा के रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.

3. ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. आपको इस पेज पर अपना डिटेल देखना होगा.

4. विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन दबाएं.

5. इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

6. यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट आउट भी लें.

7. इसकी हार्डकॉपी भविष्य में आपके काम आएगी.

8. किसी भी अन्य अपडेट को जानने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें.

9. यहां से आपको इंटरव्यू की तारीखें भी पता चल जाएंगी.

इंटरव्यू शेड्यूल बाद में होगा जारी

इस यूपीएससी परीक्षा का इंटरव्यू शेड्यूल कुछ ही दिनों में जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद ही पता चलेगा कि इंटरव्यू कब होंगे. अभ्यर्थियों को इसकी सूचना ई-समन लेटर के जरिए दी जाएगी. यह भी जान लें कि DAF उम्मीदवारों को upsconline.nic.in पर उपलब्ध कराया जाएगा. यहां से उन्हें समय पर फॉर्म भरना होगा.

Also read…

सोने-चांदी की कीमतों में आज भारी गिरावट, जल्द करें खरीदारी, देखें अपने शहरों के ताजा दाम

लाशों की बोली लगाना, लड़कियों का उत्पीड़न- RG कर मेडिकल कॉलेज के माफिया संदीप घोष पर सबसे बड़ा खुलासा!

Tags

inkhabarSarkari Resulttoday inkhabar news in hindiUPSCUPSC IES Result 2024 OutUPSC ISS IES Result 2024 ReleasedUPSC ISS Result 2024 Out
विज्ञापन