Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • UPSC Free Coaching 2019: जामिया मिलिया इस्लामिया में बिना फीस होगी UPSC की तैयारी, ऐसे करें अप्लाई

UPSC Free Coaching 2019: जामिया मिलिया इस्लामिया में बिना फीस होगी UPSC की तैयारी, ऐसे करें अप्लाई

UPSC Free Coaching 2019: जामिया मिलिया इस्लामिया की रेसिडेंशियल कोचिंग अकादमी हर 200 छात्रों को यूपीएससी कोचिंग के साथ रहना, खाना मुफ्त होता है. इच्छुक छात्र जामिया मिलिया इस्लामिया की आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 25 जून है. कोचिंग में एडमिशन के लिए 7 जुलाई को लिखित टेस्ट होगा.

Advertisement
UPSC Free Coaching 2019
  • May 12, 2019 6:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. जामिया मिलिया इस्लामिया की रेसिडेंशियल कोचिंग अकादमी ने यूनियन पबल्कि सर्विस (UPSC) के अगले बैच के उम्मीदवारों के लिए एडमिशन का एलान कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार जामिया की आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर जाकर 25 जून 2019 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. मुफ्त में सिविल सर्विस की तैयारी करने के लिए अल्पसंख्यक, एससी, एसटी और महिलाएं आवेदन कर सकती हैं.

जामिया मिलिया इस्लामिया अकादमी में एडमिशन के लिए आवेदन की 25 जून अंतिम तारिख है. जामिया की आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in के जरिए छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. 7 जुलाई को लिखित टेस्ट होगा और 30 जुलाई 2019 को शाम 5 बजे तक लिखित टेस्ट के परिणाम की घोषणा की जाएगी. लिखित टेस्ट में सफल हुए छात्रों का इंटरव्यू होगा. इंटरव्यू के आधार पर ही छात्रों को एडमिशन मिल सकेगा. लिखित परीक्षा यूपाएससी के मॉडल पर आधारित होगा. एंट्रेंस टेस्ट 12 सेंटर्स (दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, जयपुर, बॉम्बे, लखनऊ, गुवाहीटी, पटना, बेंगलुरू, त्रिवेंद्रम और चेन्नई) पर आयोजित कराया जाएगा.

आरसीए की स्थीपना 2010 में हुई थी. स्थापना के बाद जामिया रेजीडेंशियल अकादमी हर साल सफल सिविल सर्वेंटस बनाने के लिए मुफ्त कोचिंग देती है. पिछले साल, यहीं से पढ़े जुनेद अहमद ने सिविस सर्विसेज- 2018 एग्साम में तीसरी रैंक हांसिल की थी. इसके अलावा लगभग 245 उम्मीदवार इस अकादमी से सेंट्रल और प्रोविंसियल सर्विसेज के लिए चुने गए थे.

जामिया मिलिया इस्लामिया की रेजीडेंशियल अकादमी हर साल 200 छात्रों को फ्री कोचिंग के साथ रहना खाना भी देता है. यह कोचिंग अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला के उम्मीदवारों को सिविल सर्वेसेज परीक्षा की तैयारी के लिए बढ़ा दी गई है. यहां दाखिला लेने वाले 20% छात्रों (प्रति माह 2000 रुपये) को स्कोलरशिप साधन सह-योग्यता के आधार पर प्रदान की जाती है.

Ambedkar University Delhi Admission Entrance Date 2019: अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में UG, PG,में एडमिशन के लिए 25 जून से पहले करें आवेदन www.admissions.aud.ac.in

Rashtrasant Tukadoji Maharaj Nagpur University Admission Entrance Date 2019: नागपुर यूनिवर्सिटी में UG, PG, ग्रैजुएशन में एडमिशन एंट्रेस टेस्ट की तारीख की घोषणा जल्द www.nagpuruniversity.org

Tags

Advertisement