UPSC Exams 2020: यूपीएससी ने भू-वैज्ञानिक और भूविज्ञानी परीक्षा में बड़े बदलाव किया है. अब तक संयुक्त भू-वैज्ञानिक और भूविज्ञानी परीक्षा के नाम से पहचाना जाने वाली यह परीक्षा अब भू-वैज्ञानिक और भूविज्ञानी के नाम से जानी जाएगी. साथ ही नए पैटर्न पर यह परीक्षा आयोजित होगी.
नई दिल्ली. UPSC Revised scheme 2019: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को अपनी तैयारी के पैटर्न करना पड़ेगा. क्योंकि संघ लोक सेवा आयोग ने भू-वैज्ञानिक और भूविज्ञानी परीक्षा (Combined Geo Scientist and Geologist Exam) के सिलेबस में बदलाव करने का फैसला लिया है. बीते दिनों यूपीएससी ने ताजा संशोधनों से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसके जरिए नए बदलावों के बारे में जानकारी दी गई थी.
जो भी कैंडिडेट यूपीएससी के तहत भू-वैज्ञानिक और भूविज्ञानी परीक्षा की तैयारी में लगे हो वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in से नए बदलावों के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं, बता दें कि यूपीएससी की आगामी परीक्षाओं में इन बदलावों को लागू किया जाना है. गौरतलब हो कि प्रत्येक साल यूपीएससी संयुक्त भू-वैज्ञानिक और भूविज्ञानी परीक्षा आयोजित कर करता है.
नए बदलावों के अनुसार संयुक्त भू-वैज्ञानिक और भूविज्ञानी परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में आयोजित होगी. यूपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के आधार पर निम्न नए बदलाव किए गए है.
UPSC Revised scheme 2019: Union Public Service Commission Geo-Scientist Examination paper pattern, syllabus of exams
1. पहले इस परीक्षा को संयुक्त भू-वैज्ञानिक और भूविज्ञानी परीक्षा के नाम से जाना जाता था. अब इसे भू-वैज्ञानिक और भूविज्ञानी परीक्षा कहा जाएगा.
2. भू-वैज्ञानिक और भूविज्ञानी परीक्षा तीन चरणों में आयोजित होगी- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू .
3. प्रारंभिक परीक्षा की बाधा को पार करने वाले प्रतिभागियों को ही मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
4. प्रारंभिक परीक्षा दो पेपर में होंगे. जिसके प्रश्न बहुविकल्प वाले होंगे. परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. साथ ही यह कम्प्यूटर आधारित होगी.
5. भू-वैज्ञानिक और भूविज्ञानी की मुख्य परीक्षा में तीन पेपर होंगे. मुख्य परीक्षा ऑफलाइन होगी. यह पेपर अंग्रेजी में आयोजित होगी.
UPSC IFS Main Exam Result 2018: यूपीएससी आईएफएस 2018 रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक @ upsc.gov.in