UPSC Exam 2021 Date Calendar: UPSC एग्जाम का नया कैलेंडर जारी, जानें कब होगी सिविल सेवा समेत अन्य परीक्षाएं

UPSC Exam 2021 Date Calendar: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2021 जारी कर दिया है. यूपीएससी द्वारा जारी कैलेंडर में वर्ष 2021 में यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाओं की तारीख के बारे में जानकारी दी गई है. यूपीएससी के विभिन्न एग्जामों की तैयारी कर रहे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर एग्जाम केलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
UPSC Exam 2021 Date Calendar: UPSC एग्जाम का नया कैलेंडर जारी, जानें कब होगी सिविल सेवा समेत अन्य परीक्षाएं

Aanchal Pandey

  • August 20, 2020 10:00 am Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

UPSC Exam 2021 Date Calendar: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने वर्ष 2021 में होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर में यूपीएससी सिविल सेवा (UPSC Civil Services 2021) समेत अन्य कई परीक्षाओं का शेड्यूल दिया गया है. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर एग्जाम कैलेंडर 2021 जारी किया है.

यूपीएससी द्वारा जारी कैलेंडर में वर्ष 2021 में आयोजित होने वाली सभी मुख्य परीक्षाओं और उनकी तारीखों की जानकारी दी जा रही है. साथ ही आयोग द्वारा जारी कैलेंडर का लिंक भी दिया जा रहा है. इस लिंक पर क्लिक कर आप यूपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2021 डाउनलोड कर सकते हैं. कैलेंडर में ये भी बताया गया है कि किस परीक्षा के लिए कब से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और अंतिम तारीख क्या होगी.

UPSC Exam Calendar 2021: जानें कब होगी कौन सी परीक्षा

  • कंबाइड जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्म एग्जाम 2021 का आयोजन 21 फरवरी 2021 को किया जाएगा.
  • सीडीएस एग्जाम 1 का आयोजन 7 फरवरी 2021 को किया जाएगा.
  • यूपीएससी आरटी एग्जाम का आयोजन 21 फरवरी 2021 को किया जाएगा.
  • सीआईएसएफ एसी (एग्जीक्यूटिव) एलडीसीई एग्जाम का आयोजन 14 मार्च 2021 को किया जाएगा.
  • एनडीए व एनए एग्जाम (1) का आयोजन 18 अप्रैल 2021 को किया जाएगा.
  • यूपीएससी आरटी एग्जाम (EPFO) का आयोजन 9 मई 2021 को किया जाएगा.
  • सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम 2021 का आयोजन 27 जून 2021 को किया जाएगा.
  • आईएफएस प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन 27 जून 2021 को किया जाएगा.
  • यूपीएससी आरटी एग्जाम का आयोजन 4 जुलाई 2021 को किया जाएगा.
  • आईईएस/आईएसएस एग्जाम का आयोजन 16 जुलाई 2021 को किया जाएगा.
  • कंबाइंड जियो साइंटिस्ट मेन एग्जाम का आयोजन 17 जुलाई 2021 को किया जाएगा.
  • इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन 18 जुलाई 2021 को किया जाएगा.
  • सीएपीएफ एग्जाम का आयोजन 8 अगस्त 2021 को किया जाएगा.
  • कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम का आयोजन 29 अगस्त 2021 को किया जाएगा.
  • यूपीएससी आरटी एग्जाम का आयोजन 29 अगस्त 2021 को किया जाएगा.
  • एनडीए व एनए एग्जाम (2) का आयोजन 5 सितंबर 2021 को किया जाएगा.
  • सिविल सर्विस मेन एग्जाम का आयोजन 10 अक्टूबर 2021 को किया जाएगा.
  • सीडीएस (2) एग्जाम का आयोजन 14 नवंबर 2021 को किया जाएगा.
  • आईएफएस मेन एग्जाम का आयोजन 21 नवंबर 2021 को किया जाएगा.
  • एसओ स्टेनो एग्जाम का आयोजन 11 दिसंबर 2021 को किया जाएगा.

इसके साथ ही इस कैलेंडर में यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 की तारीखों की भी जानकारी दी गई है. इसके अनुसार, आयोग सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 का आयोजन 8 जनवरी 2021 से करेगा. 8, 9, 10, 16, 17 जनवरी 2021 को परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. वहीं, भारतीय वन सेवा (IFS) मुख्य परीक्षा 2020 का आयोजन 28 फरवरी 2021 से शुरू होगा. ये परीक्षाएं 9 मार्च 2021 तक चलेंगी.

RSMSSB Recruitment 2020: राजस्थान में स्टेनोग्राफर ने 1211 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, @rsmssb.rajasthan.gov.in पर जानें सारी जानकारी

UP Police Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2020 में पदों की संख्या बढ़ी, @uppbpb.gov.in पर जानें सारी जानकारी

Tags

Advertisement