Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • UPSC Exam Calendar 2019: यूपीएससी 2019 एग्जाम सूची जारी, देखें CDS, NDA, इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा डेट

UPSC Exam Calendar 2019: यूपीएससी 2019 एग्जाम सूची जारी, देखें CDS, NDA, इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा डेट

UPSC Exam Calendar 2019: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 2019 ने 2019 में होने वाली सभी एग्जाम की सूची जारी कर दिए हैं. जहां 6 जनवरी से यह परीक्षा शुरू होने वाली है. यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

Advertisement
UPSC Exam 2019 Schedule
  • September 20, 2018 9:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. UPSC Exam Calendar 2019:संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी ने 2019 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर छात्र लेटेस्ट नोटिफिकेशन के द्वारा पूरी एग्जाम लिस्ट देख सकते हैं. यूपीएससी की परीक्षा 6 जनवरी से शुरू हो रहे हैं. बता दें UPSC Mains Exam की परीक्षा 28 सितंबर को आयोजित होगी. जो कि 28 सितंबर से 7 अक्टूबर आयोजित होगी.

यूपीएससी 2019 एग्जाम के एडमिट कार्ड 12 सितंबर को जारी किए गए थें. यूपीएससी 2019 में इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रीलिम्स की परीक्षा 6 जनवरी को होगी. वहीं सीडीएस एग्जाम 3 फरवरी 2018 को आयोजित किया जाएगा. जो छात्र एनडीए और एनए परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनका यह एग्जाम 21 अप्रैल में होगी. इसके इतर सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा 2 जून 2018 और एनडीए और एन की दूसरी परीक्षा 17 नवंबर को होगी. पूरी लिस्ट देखें.

UPSC Exam Calendar 2019: यूपीएससी 2019 एग्जाम फुल लिस्ट
1) इंजीनियरिंग सर्विसेज (प्रीलिम्स) 2019: परीक्षा की तिथि: 06.01.2019
2) सीडीएस परीक्षा (I) परीक्षा की तिथि (UPSC CDS Exam I Date 2019): 03.02.2019
3) एनडीए और एनए परीक्षा (I) परीक्षा की तिथि (UPSC NDA Exam I Date 2019): 21.04.2019
4) सिविल सर्विसेज (प्रीलिम्स): परीक्षा की तिथि: 02.06.2019
5) सीडीएस परीक्षा (II) परीक्षा की तिथि (UPSC CDS II Exam Date 2019): 08.09.2019
6) एनडीए और एनए परीक्षा (II) परीक्षा की तिथि (UPSC NDA II Exam Date 2019): 17.11.2019
7) भारतीय वन सेवा परीक्षा की तिथि: 01.12.2019

SCERT Odisha recruitment 2018: ओडिशा में शिक्षक भर्ती परीक्षा के जारी किए प्रवेश पत्र, ऐसे करें डाउनलोड़

SBI Clerk Mains Result 2018: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्लर्क मेंस एग्जाम का रिजल्ट इस दिन होगा जारी @ sbi.co.in

https://www.youtube.com/watch?v=YK1Kn_78Z1o

Tags

Advertisement