नई दिल्ली. UPSC Exam 2018: संघ लोक सेवा आयोग ने संयुक्त भूवैज्ञानिक, भूविज्ञानी परीक्षा के परीक्षा पैटर्न पाठ्यक्रम में संशोधन किया है. उम्मीदवारों को पर्याप्त तैयारी का समय देने के लिए 2020 से नया परीक्षा पैटर्न प्रभावी होगा. नई संयुक्त भूवैज्ञानिक परीक्षा तीन स्तर (पेलिमिनरी परीक्षा, मुख्य परीक्षा, व्यक्तित्व परीक्षा) पर होगी.
यूपीएससी संयुक्त भूवैज्ञानिक परीक्षा: यहां देखें नया परीक्षा पैटर्न
प्रारंभिक परीक्षा-
प्रारंभिक परीक्षा ऑब्जेक्टिव प्रकार के दो पेपर होंगे. अंतिम मेरिट के लिए परीक्षा के अंकों को गिना जाएगा. यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी.
मुख्य परीक्षा-
मुख्य परीक्षा में प्रत्येक स्ट्रीम के तीन पेपर होंगे और सभी पेपर वर्णनात्मक होंगे. परीक्षा के अंकों को मेरिट बनाते समय आंका जाएगा. मौजूदा सामान्य अंग्रेजी का पेपर बंद कर दिया गया है.
यूपीएससी संयुक्त भूवैज्ञानिक परीक्षा: पेपर पैटर्न इस प्रकार है.
चरण I: प्रारंभिक परीक्षा
स्ट्रीम-I- भूवैज्ञानिक और जूनियर हाइड्रोज़ोलॉजिस्ट
पेपर I- सामान्य अध्ययन (100 अंक)
पेपर II- भूविज्ञान / जल विज्ञान (300 अंक)
स्ट्रीम-II- भूगर्भवादी
पेपर I- सामान्य अध्ययन (100 अंक)
पेपर II- जियोफिजिक्स (300 अंक)
स्ट्रीम-III- रसायनज्ञ
पेपर I- सामान्य अध्ययन (100 अंक)
पेपर-I- रसायन विज्ञान (300 अंक)
परीक्षा दो घंटे होगी.
चरण II: मुख्य परीक्षा
स्ट्रीम-I- भूविज्ञानी
पेपर I- भूविज्ञान (200 अंक)
पेपर-II- भूविज्ञान (200 अंक)
पेपर- III- भूविज्ञान (200 अंक
स्ट्रीम-II- भूगर्भवादी
पेपर I- भू-भौतिकी (200 अंक)
पेपर- II- जियोफिजिक्स (200 अंक)
पेपर-III- भू-भौतिकी (200 अंक)
स्ट्रीम-III- रसायनज्ञ
पेपर-I- रसायन विज्ञान (200 अंक)
पेपर-II- रसायन विज्ञान (200 अंक)
पेपर-III- रसायन विज्ञान (200 अंक)
स्ट्रीम-IV- जूनियर हाइड्रोज़ोलॉजिस्ट
पेपर I- भूविज्ञान (200 अंक)
पेपर II- भूविज्ञान (200 अंक)
पेपर III- जलविज्ञान (200 अंक)
परीक्षा तीन घंटे होगी.
चरण III: व्यक्तित्व परीक्षण (200 अंक)
IBPS RRB Admit Card 2018: आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी स्केल-1 प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी
HSSC Recruitment 2018: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में कई पदों पर भर्ती, 8 अगस्त तक करें आवेदन
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…