नई दिल्ली. संघ लोक सेवा आयोग UPSC द्वारा इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 (UPSC ESE Prelims Exam 2022) की तारीख की घोषणा कर दी है। इस परीक्षा की तैयारी में जुटे सभी अभ्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के […]
नई दिल्ली. संघ लोक सेवा आयोग UPSC द्वारा इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 (UPSC ESE Prelims Exam 2022) की तारीख की घोषणा कर दी है। इस परीक्षा की तैयारी में जुटे सभी अभ्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 247 रिक्त पद भरे जाएंगे।
यूपीएससी द्वारा जारी सूचना के अनुसार ईएसई प्रीलिम्स चरण-1 की परीक्षा 20 फरवरी 2022 को दो पालियो में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगी। जबकि दूसरी पाली का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। इसके पंद्रह दिन पहले से उम्मीदवार यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड कर सकेंगे। अधिक सूचना के लिए आधिकारिक वेबसाइट को देखते रहें।
पहले चरण की ईएसई प्रीलिम्स परीक्षा के बाद दूसरे चरण में मेन्स परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्री परीक्षा में पास हुए उम्मीदवार ही मेन्स मे बैठ पाएंगे। ये प्री परीक्षा कुल 500 अंको की होगी जिसमें मल्टीपल चवॉइस पर आधारित दो पेपर लिए जाएंगे। पहली पाली में पेपर-1 होगा, जिसमें जनरल स्टडीज एवं इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड के 200 अंको के सवालो पूछे जाएंगे। वहीं दूसरी पाली में पेपर-2 होगा, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकॉम, मैकेनिकल, और सिविल इंजीनियरिंग से संबंधित 300 अंकों के सवाल किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को दोनों पेपर हल करने के लिए (2+3) 5 घंटे का समय मिलेगा।