UPSC ESE Interview Schedule 2019: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) इंजीनियर सर्विसेज (ESE) इंटरव्यू शेड्यूल जारी हो गया है. यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज मेंस एग्जाम में सफल अभ्यर्थी इंटरव्यू शेड्यूल आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
नई दिल्ली. UPSC ESE Interview Schedule 2019: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम (ESE) के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. यूपीएससी (UPSC) इंजीनियरिंग सर्विसेज इंटरव्यू की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इंटरव्यू शेड्यूल चेक कर सकते हैं. यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इंटरव्यू का शेड्यूल विस्तार में दिया गया है. यूपीएससी की तरफ से इंजीनियरिंग सर्विसेज के विभिन्न परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड सितंबर और अक्टूबर महीने में आयोजित किया जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज मेंस एग्जाम रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर अगस्त के आखिरा सप्ताह में जारी किया जा सकता है. यूपीएससी इंजीनियरिंग मेंस एग्जाम रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे. हालांकि आयोग की तरफ से इंजीनियरिंग सर्विसेज मेंस एग्जाम रिजल्ट जारी करने को लेकर कोई निर्धारित तिथि नहीं घोषित की गई है.
यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम (ESE) एग्जाम में वो सभी अभ्यर्थी उपस्थित हो सकेंगे जो लिखित यानी कि मेंस एग्जाम में सफल हुए हैं. यूपीएससी की तरफ से इंजीनियरिंग सर्विसेज मेंस एग्जाम 30 जून को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था. आपको बता दें कि यूपीएससी इस भर्ती के जरिए इंजीनियरिंग सर्विसेज के कुल 581 पदों पर नियुक्तियां करेगा.
यूपीएससी इंजीनियर सर्विसेज इंटरव्यू शेड्यूल ऐसे करें चेक : UPSC ESE 2019 Download Interview Schedule
CBSE CTET December 2019 Begins: सीबीएसई सीटेट दिसंबर एग्जाम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, www.ctet.nic.in
UPSC CDS II Admit Card 2019 Released: यूपीएससी सीडीएस II एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड upsc.gov.in