नई दिल्ली. UPSC CSE Mains Registration 2019: संघ लोक सेवा UPSC की ओर से आयोजित होने वाली सिविल सर्विस परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए अहम खबर है. यूपीएससी सिविल सेवा मेन्स परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आज आखिरी तारीख है. जिन उम्मीदवारों ने यूपीएसससी सिविल सर्विस प्रिलिम्स परीक्षा पास कर ली वे अब यूपीएससी सीएसई मेन्स 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बता दें कि उम्मीदवार सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा 2019 के लिए यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर 16 अगस्त 2019 को शाम 6 बजे तक ही आवेदन कर सकते हैं.
ध्यान दें कि जिन उम्मीदवारों ने अभी तक DAF 1 और DAF 2 को ऑनलाइन नहीं भरा है, वे आज ही अपने फॉर्म को भर लें. फॉर्म भरने की विंडो आज शाम 6 बजे तक खुली रहेगी. जो उम्मीदवार आवेदन पत्र को रजिस्ट्रेशन करने और भरने में विफल होंगे, वे मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं होंगे. DAF भरे जाने के बाद, आयोग UPSC CSE मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र को जारी करेगा और आधिकारिक वेबसाइट पर अगस्त के अंतिम सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी करने की उम्मीद है.
वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक किसी भी हालत में उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र, ऑप्शनल सब्जेक्ट, भारतीय भाषा परीक्षा पेपर-A और परीक्षा के माध्यम को नहीं बदल सकेंगे. इसलिए उम्मीदवार सिविल सेवा मेन्स परीक्षा के लिए ध्यान से आवेदन फॉर्म को भरें. सिविल सेवा मेन्स परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये अतिरिक्त फीस का भुगतान करना होगा. यह फीस भी किसी भी हालत में रिफंड नहीं की जा सकती है और ना ही किसी दूसरी परीक्षा की आवेदन फीस में एडजस्ट की जाएगी. एससी/एसटी/दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को फीस भुगतान की आवश्यकता नहीं है.
बता दें कि सिविल सेवा मेन्स परीक्षा 20 सितंबर 2019 को देशभर में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा अहमदाबाद, आइजोल, प्रयागराज (इलाहाबाद), बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कटक, देहरादून, दिल्ली, दिसपुर (गुवाहाटी), हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पटना, रायपुर, रांची, शिलोंग, शिमला, तिरुवनंतपुरम और विजयवाड़ा. में आयोजित की जाएगी. यूपीएससी मेन्स परीक्षा के लिए 11,845 उम्मीदवारों का चयन किया गया है.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…