UPSC CSE Application form 2022: नई दिल्ली. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने प्रीलिम्स के लिए सिविल सर्विस परीक्षा CSE 2022 के लिए आवेदन पत्र जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर लोक सेवा IAS और भारतीय वन सेवा IFS प्रारंभिक परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। […]
नई दिल्ली. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने प्रीलिम्स के लिए सिविल सर्विस परीक्षा CSE 2022 के लिए आवेदन पत्र जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर लोक सेवा IAS और भारतीय वन सेवा IFS प्रारंभिक परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें यूपीएससी सीएसई आवेदन पत्र 2022 भरने की प्रक्रिया 2 फरवरी से शुरु हो चुकी है और इसके लिए अंतिम तिथि 22 फरवरी 2022 निर्धारित की गई है।
गौरतलब है कि UPSC के ऑफिशियल कैलेंडर में UPSC CSE Prelims 2022 के लिए तारीख की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। इस परीक्षा का आयोजन 5 जून 2022 को पूरे भारत के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपनी तैयारी का शेड्यूल बना सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा हो जाने के बाद मेंन्स परीक्षा की तारीख घोषित की जाएगी।
सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज दिखने वाले UPSC CSE अप्लाई बटन पर क्लिक करें। यहां यूपीएससी आवेदन पत्र 2022 की विंडो खुल जाएगी। अब उम्मीदवार वांछित भर्ती (IAS, IFS, IPS) एवं अन्य के ऑनलाइन आवेदन करने के लिंक को सेलेक्ट करें। बता दें कि भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया दो भागों में पूरी होगी। पहले भाग में, उम्मीदवार को बुनियादी जानकारी दर्ज करनी होगी। जबकि दूसरे भाग में आवेदन शुल्क का भुगतान, परीक्षा केंद्र का चयन और जरुरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। दोनो भागों को भलीभांति पूरा करने के बाद ‘सबमिट’ के ऑप्शन पर क्लिक कर अपना फॉर्म जमा करें।