UPSC Civil Services Prelims 2020: यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2020 नहीं हुई है रीशेड्यूल, उम्मीदवार फेक न्यूज से रहे सावधान

UPSC Civil Services Prelims 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2020 समेत अन्य परीक्षाओं की तारीखों को अभी तक रीशेड्यूल नहीं किया है. इस संबंध में यूपीएससी ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें उम्मीदवारों से भ्रमित न होने का अनुरोध किया गया है. यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स 2020 के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

Advertisement
UPSC Civil Services Prelims 2020: यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2020 नहीं हुई है रीशेड्यूल, उम्मीदवार फेक न्यूज से रहे सावधान

Aanchal Pandey

  • April 19, 2020 1:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

UPSC Civil Services Prelims 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आने वाले समय में आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षाओं को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. दरअसल यूपीएससी ने बयान जारी कर कहा है कि सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2020 समेत आयोग किसी भी अन्य परीक्षा को रीशेड्यूल नहीं किया गया है. अगर आयोग की तरफ से ऐसा कोई निर्णय आने वाले समय में लिया जाता है तो इस बारे में यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. UPSC Civil Services Prelims 2020 के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. वेबसाइट पर इस संबंध में सारी जानकारी दी हुई है.

बता दें कि यूपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 31 मई को आयोजित होने वाली सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2020, इंजीनियरिंग सर्विस मेन एग्जाम, जियोलॉजिस्ट मेन एग्जाम समेत अन्य परीक्षाओं की तारीखों के संशोधन को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. अगर परिस्थितियों के अनुसार तारीखों में कोई बदलाव होता है तो इस संबंध में उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर सूचना दी जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह कि परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही फर्जी खबरों से सावधान रहें. साथ ही ताजा जानकारी के आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

मालूम हो कि यूपीएससी की तरफ से संयुक्त चिकित्स सेवा परीक्षा, भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकीय सेवा परीक्षा 2020 के टाले जाने की सूचना पहले ही दी जा चुकी है. वहीं सीएपीएफ परीक्षा 2020 की तिथियां भी संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर अधिसूचित की जाएंगी. लेकिन तक उम्मीदवार फर्जी खबरों से सावधान रहें. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वह संबंधित परीक्षा की तैयारी पर अपना पूरा फोकस रखें.

बता दें कि हाल ही में यूपीएससी ने एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया था. बैठक में फैसला लिया गया है कि लॉकडाउन की वजह से सभी इंटरव्यू और एग्जाम की तारीखों की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी. इसके बाद जैसी परिस्थितियां बनेंगी. उनके आधार पर निर्णय लिया जाएगा. ऐसे में यूपीएससी जो भी फैसला लेगा वो दूसरे चरण के लॉकडाउन खुलने के बाद यानी 3 मई 2020 के बाद लेगा.

CBSE Revised 9 to 12 Class Syllabus: कक्षा 9 से 12वीं तक के सिलेबस में संशोधन की तैयारी कर रहा CBSE !

7th Pay Commission: 7th पे के तहत इन कर्मचारियों के डीए में होगा 10 फीसदी का इजाफा, पेंशनर्स को होगा बंपर फायदा

Tags

Advertisement