नई दिल्ली.UPSC Civil Services Prelims 2019 Current Affairs: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) सिविल प्री एग्जामिनेशन 2 जून 2019 को देश भर के विभिन्न सेंटरों पर आयोजित किया जाएगा. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) प्री एग्जाम में करेंट ऑफेयर्स के 25 से 50 प्रतिशत अंक पूछे जाते हैं. इसलिए अभ्यर्थियों के करेंट अफेयर्स पर पकड़ होना बहुत जरूरी है. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ऑफिशियल नोटिफिकेशन की मानें तो आयोग द्वारा प्री एग्जाम 2019 के लिए एडमिट कार्ड मई में जारी किया जाएगा.
यूपीएससी सीएसई प्री 2019 के लिए इस महीने के टॉप न्यूज: UPSC CSE prelims 2019 Top news of this month
राजनीति (Politics)
17वीं लोकसभा के लिए इस समय वोट डाले जा रहे हैं. कुल 90 करोड़ वोटर इस बार वोट देंगे. 2019 लोकसभा चुनाव का आयोजन 7 चरणों (11 अप्रैल से 19) में होगा. जबकि रिजल्ट 23 मई 2019 को घोषित किया जाएगा.
चुनाव कौन कराता है-
भारतीय निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव का आयोजन करता है. भारतीय निर्वाचन आयोग की तरफ से पहली बार लोकसभा चुनाव 1951 में कराया गया था. भारतीय निर्वाचन आयोग को चुनाव कराने के लिए राष्ट्रपति और राज्यों में राज्यपाल चुनाव कराने के लिए स्टाफ की व्यवस्था करते हैं.
तेजबहादुर यादव- (Tejbahadur Yadav)
भारतीय सेना से अनुशासनहीनता की वजह से बर्खास्त जवान तेजबहादुर यादव को समाजवादी पार्टी ने वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ उतारा है. हालांकि चुनाव आयोग ने नामांकन फॉर्म में गड़बड़ी की वजह से निरस्त कर दिया है और इसके लिए उन्हें जरूरी दस्तावेज 48 घंटे के अंदर पेश करने को कहा गया है. तेजबहादुर यादव मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी जिले के हैं. भारतीय सेना में खराब खानें की वीडियों की उन्होंने फेसबुक पर अपलोड कर दिया था. जिसकी वजह से उन्हें बर्खास्त कर दिया गया.
जेट एयरवेज (JET Airways)
जेट एयरवेज के बंद होने की वजह से 16,500 कर्मचारियों की नौकरियां चली गई . जेट एयरवेज से अपनी आखिरी उड़ान अमृतसर से मुंबई के लिए भरा था. जेट एयरवेज पर कुल 983 करोड़ रुपये की देनदारी थी और सरकार से मदद नहीं मिलने के कारण शेयरधारकों शेयर लगाने से मना कर दिया जिसकी वजह से जेटएयरवेज को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ी. जेट एयरवेज की शुरूआत आज से ठीक 25 वर्ष पहले हुई थी. सरकार फंड नहीं मिलने के वजह से फ्यूल और अन्य जरूरी चीजों की कमी हो गई थी जिसकी वजह से जेट एयरवेज के संचालक को यह फैसला लेना पड़ा. जेट एयरवेज के बंद होने की वजह कर्मचारी नौकरियों की मांग के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं.
विश्व (World)
कोलंबों ब्लास्ट.
श्री लंका की राजधानी कोलंबो में ईस्टर संडे को हुए आंतकवादी घटना में 250 से अधिक लोग मारें गए जबकि 300 से अधिक लोग घायल हो गए. कोलंबो में हुई इस आतंकवादी घटना की जिम्मेदारी एक नए आतंकी संगठन- ”नेशनल टू विथ जमात” ने ली. नेशनल टू विथ जमात श्रीलंका के कट्टानकूंडू टाउन से संबंधित हैं. नेशनल टू विथ जमात इश्लाम का कट्टर समर्थक माना जाता है. श्रीलंका में इसका उदय 2014 में हुआ था. कोलंबो में ईस्टर के दिन हुए इस आतंकी हमले में शामिल कुल 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
शिक्षा (Education)
नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की लिस्ट 8 अप्रैल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खुद जारी किया जिसमें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्टनोलॉजी, मद्रास को पहला स्थान मिला. जबकि यूनिवर्सिटियों में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) को पहला स्थान मिला.
स्पोर्ट्स (Sports)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 12)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 12वीं सीशन 23 मार्च 2019 से भारत में खेला जा रहा है. आईपीएल का फाइनल मैच 14 मई को हैदराबाद में खेला जाएगा. आईपीएल के 12वें संस्करण में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं. वहीं रेयान पराग आईपीएल खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने.
वर्ल्ड कप- (World Cup)
क्रिकेट विश्वकप 2019 के लिए भारतीय टीम के 15 सदस्यी टीम का चयन 15 अप्रैल 2019 को किया है. 2019 क्रिकेट विश्वकप का आयोजन इंग्लैंड और वेल्स में 31 मई से आयोजित किया जाएगा. भारत अपना पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका खिलाफ खेलेगा. 2019 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 14 जुलाई लॉर्डस में खेला जाएगा.
महाकुंभ में बम ब्लास्ट की धमकी दी गई है। एक्स पर नसर पठान नाम की…
हर साल गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को भारत की राजधानी नई दिल्ली में भव्य…
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री ने भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना ली है.…
हिंदू धर्म में हवन को अत्यंत पवित्र और शक्तिशाली प्रक्रिया माना गया है। हवन के…
आज के दिन जिम में मेंबर्स बढ़ जाते हैं क्योंकि वजन कम करना और हेल्दी…
अब जब शेयर बाजार सामने आ गया है तो आइए यह भी जान लें कि…
View Comments
Current Affairs February 2020 – Download PDF Here!
https://www.examscloud.in/current-affairs-february-2020/