Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • UPSC Civil Services Exam 2019: यूपीएससी सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा 2019 की इन किताबों से करें तैयारी, 100% मिलेगी सफलता

UPSC Civil Services Exam 2019: यूपीएससी सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा 2019 की इन किताबों से करें तैयारी, 100% मिलेगी सफलता

UPSC Civil Services Exam 2019: 2 जून 2019 को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) सिविल सर्विस परीक्षा का आयोजन करेगा. इसकी एप्लीकेशन प्रक्रिया 19 फरवरी से 18 मार्च के बीच शुरू हो जाएगी. उम्मीदवारों को पहले प्रारंभिक परीक्षा पास करनी होगी जिसके बाद वे मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. हम आपको बता रहे हैं कि परीक्षा के लिए तैयारी करने के लिए सभी सब्जेक्ट्स की जरूरी किताब.

Advertisement
CSIR UGC NET Exam 2019
  • February 18, 2019 8:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. यूनियन पब्लिक कमीशन (UPSC) 2 जून 2019 को सिविल सर्विस परीक्षा का आयोजन कर सकता है. इच्छुक उम्मीदवार 19 फरवरी से 18 मार्च के बीच एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. इसमें उम्मीदवार को मुख्य परीक्षा में क्वालिफाई करने के लिए पहले यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा पास करनी होगी. प्रारंभिक परीक्षा ऑब्जेक्टिव रूप में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 400 मार्क्स की होगी. हालांकि प्रारंभिक परीक्षा में मिले मार्क्स को उम्मीदवारों की अंतिम योग्यता निर्धारित करने के लिए काउंट नहीं किया जाता है.

यूपीएससी की मुख्य परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवार को सामान्य ज्ञान पेपर 1 में (आयोग द्वारा निर्धारित) क्वालीफाइंग मार्क्स लाने होंगे. वहीं सामान्य अध्ययन पेपर II में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने होंगे. लेकिन ध्यान रहे कि हर एक गलत जवाब देने पर जितने मार्क्स का सवाल है, उसके एक तिहाई (0.33) बराबर नंबर काट लिए जाएंगे. फिलहाल इच्छुक उम्मीदवारों के पास यूपीएससी सीएसई प्रांरभिक परीक्षा के लिए तैयारी करने के लिए करीब 3 महीने का समय है. इसलिए हम आपको बता रहे हैं यूपीएससी की तैयारी के लिए सभी सब्जेक्ट्स की जरूर किताबों के बारे में.

1. इतिहास: प्राचीन भारत- राम चरण शर्मा

2. इतिहास: मध्यकालीन भारत- सतीश चंद्र

3. इतिहास: आधुनिक भारत- बिपन चंद्र

3. क्लास 8 से 12 तक की इतिहास NCERT किताबें

5. आजादी के लिए भारत का संघर्ष- बिपन चंद्र

6. भूगोल- NCERT कक्षा 7 से 12 तक की किताबें

7. भूगोल- महेश कुमार बर्णवाल का भूगोल (एक व्यापक अध्ययन)

8. भारतीय राजनीति- एम लक्ष्मीकांत

9. अर्थशास्त्र- लाल एंड लाल

10. वित्त मंत्रालय, भारत सरकार का आर्थिक सर्वे (प्रासंगिक वर्ष)

11. विज्ञान- कक्षा 9 से 10 की एनसीईआरटी किताबें

12. भारत वर्ष (प्रासंगिक वर्ष)

13. नितिन सिंघानिया की भारतीय कला और संस्कृति

14. प्रतियोगिता दर्पन मैगजीन

15. द्रष्टि मैगजीन

SSC JE Jobs 2019: स्टाफ सिलेक्शन कमिशन में निकली वैकेंसी, @ ssc.nic.in पर ऑनलाइन करें आवेदन

GAIL Recruitment 2019: गेल इंडिया में कई पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Tags

Advertisement