UPSC Civil Services 2019 Registration Date: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी है. इसे अब 19 मार्च (मंगलवार) तक बढ़ा दिया गया है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in के माध्यम से शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
नई दिल्ली. UPSC Civil Services 2019 Registration Date: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस के प्रीलिम्स रजिस्ट्रेशन की तारीख को बढ़ा दिया गया है. अब सिविल सर्विस के प्रीलिम्स रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 19 मार्च के शाम 6 बजे तक कर दी गई है. इससे पहले जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 18 मार्च रखी गई थी. जो उम्मीदवार अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाएं है वह अब आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जा कर अप्लाई कर सकते हैं.
बता दें कि पीडब्लूडी आरक्षित सीटों समेत कुल 896 पदों के लिए 2 जून को परीक्षा आयोजित की जाएगी. पिछले सात सालों से वैंकसी कम हो रही है, लेकिन इस बार मामूली वृद्धि दर्ज की गई है. UPSC सिविल सर्विसेज और इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज के पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल जबकि अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए. यूपीएससी सिविल सर्विसेज और इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज में भर्ती प्रक्रिया 3 चरणों में पूरी की जाएगी. सबसे पहले चरण में प्रिलिम्स यानी पीटी एग्जाम होगा. वहीं दूसरे चरण में पीटी एग्जाम में पास होने के बाद मुख्य परीक्षा यानी मेन एग्जाम होगा. मेन्स एग्जाम में चयनित छात्रों का बाद में इंटरव्यू होगा. फिर मेरिट के आधार पर आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस समेत अन्य पदों के लिए फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा.
UPSC civil services prelims 2019: UPSC सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स 2019: ऐसे करें आवेदन
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट, upsconline.nic.in पर जाएं
चरण 2: ‘various application form’ पर क्लिक करें
चरण 3: ‘part I registratio’ पर क्लिक करें
चरण 4: निर्देश पढ़ें, ‘हां’ पर क्लिक करें
चरण 5: फॉर्म भरें
चरण 6: भुगतान करें
चरण 7: केंद्र का चयन करें, फोटो अपलोड करें
चरण 8: घोषणा के लिए सहमति जताएं और Submit करें