नई दिल्लीः संघ लोक सेवा आयोग (UPSC Civil Services Exam) द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज यानी आईएएस एग्जाम 2019 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है. आज यानी 18 मार्च को यूपीएससी प्रिलिम्स एग्जाम के लिए आवेदन की आखिरी तारीख है. यूपीएससी की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में हिस्सा लेने की ख्वाहिश रखने वाले आज शाम 6 बजे से पहले अप्लिकेशन डाल दें. अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर डिटेल जानकारी हासिल कर सकते हैं. आवेदन सिर्फ ऑनलाइन डाले जाएंगे.
मालूम हो कि भारत के इस सबसे प्रतिष्ठित एग्जाम में लाखों लोग बैठते हैं, जिनमें से करीब एक हजार अभ्यर्थियों का चयन आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS), आईआरएस (IRS), आईएफएस (IFS) समेत अलायड सर्विसेज के लिए होता है. यूपीएससी ने पिछले महीने संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा यानी पीटी एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. नोटिफिकेशन देखने के बाद अभ्यर्थियों ने आवेदन डालना शुरू कर दिया था.
यूपीएससी प्रिलिम्स एग्जाम के लिए जनरल और ओबीसी कैटिगरी अभ्यर्थियों की फीस 100 रुपये है. वहीं एससी, एसटी, महिला कैंडिडेट और एक्स सर्विसमैन को फीस नहीं चुकानी होंगे. जनरल और ओबीसी कैंडिडेट डेबिट, क्रेडिट कार्ड या ऑनलाइन बैंकिंग के जरिये फीस चुका सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि यूपीएससी प्रिलिम्स एग्जाम 2 जून को है. इसके लिए एडमिट कार्ड भी यूपीएससी की वेबसाइट पर एग्जाम से 3 हफ्ते पहले जारी किया जाएगा. यूपीएससी एग्जाम 2019 में शामिल होने वाले अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि संघ लोक सेवा आयोग किसी भी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड पोस्ट के जरिए नहीं भेजेगा.
How to apply UPSC Pre Exam 2019: यूपीएससी प्रिलिम्स एग्जाम 2019 के लिए ऐसे करें अप्लाई
– संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) प्रारंभिक परीक्षा 2019 के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं.
– इसके बाद कैंडिडेट UPSC Prelims 2019 Exam लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद अपना ई-मेल और मोबाइल नंबर डालें.
– ई-मेल और मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद यूपीएससी फॉर्म भरें. इसके बाद फीस डिटेल डालें और आखिर में सबमिट पर क्लिक कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें.
UPSC Preliminary 2019 Eligibilty Criteria: यूपीएससी सिविल सर्विसेज आवेदन करने के लिए इलिजिबिलिटी
– यूपीएससी सिविल सर्विसेज और इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज के पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए.
– यूपीएससी सिविल सर्विसेज और इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज में भर्ती की प्रक्रिया 3 चरणों में पूरी होती है. सबसे पहले प्रिलिम्स यानी पीटी एग्जाम होता है. पीटी एग्जाम में पास होने के बाद मुख्य परीक्षा यानी मेन एग्जाम होते हैं. मेन्स एग्जाम में चयनित छात्रों का बाद में इंटरव्यू होता है और फिर मेरिट के आधार पर आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस समेत अन्य पदों के लिए फाइनल सिलेक्शन होता है.
सलमान खान का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 इन दिनों दर्शकों के बीच चर्चा…
नई दिल्ली। दुनियाभर में तांडव मचा चुकी कोरोना महामारी के बाद HMPV नाम के वायरस…
रविवार को कालकाजी से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने पहले प्रियंका गांधी पर विवादित टिप्पणी…
आज यानी सोमवार 6 जनवरी से 10 जनवरी तक 25 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर…
हिमाचल प्रदेश की दूसरी राजधानी कहा जाने वाला धर्मशाला, प्राकृतिक सौंदर्य और धार्मिक महत्व के…
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने आधिकारिक तौर पर व्हाइट फॉर्मेट क्रिकेट से संन्यास की…