Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • UPSC CDS II notification 2019: यूपीएससी सीडीएस II एग्जाम के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 जुलाई , www.upsconline.nic.in पर करें चेक

UPSC CDS II notification 2019: यूपीएससी सीडीएस II एग्जाम के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 जुलाई , www.upsconline.nic.in पर करें चेक

UPSC CDS II notification 2019: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन वेबसाइट पर इस समय यूपीएससी सीडीएस-II UPSC CDS-2 के लिए आवेदन मांगे जा रह हैं. UPSC CDS-2 परीक्षा में आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 जुलाई है. उम्मीदवार वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाकर 8 जुलाई शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
UPSC CDS II notification 2019
  • June 23, 2019 11:32 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS-II) की नोटीफिकेशन जारी कर चुका है. CDS-II में ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 जुलाई है. उम्मीदवार 8 जुलाई शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. यूपीएससी की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर इस परीक्षा को लेकर 12 जून को नोटीफिकेशन जारी किया गया था. सीडीएस एग्जाम में आवेदन करने के लिए अब करीब दो हफ्तों का समय रह गया है.

वेबसाइट पर यूपीएससी सीडीएस-II के लिए जारी की गई नोटीफिकेशन के अनुसार इस परीक्षा के जरिए कुल 417 पदों पर भर्ती की जाएंगी. आवेदन प्रक्रिया 12 जून से शुरू होकर 08 जुलाई (सोमवार) तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार अभी भी यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. UPSC CDS-2 परीक्षा के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवोदन ही किया जा सकता है. यूपीएससी सीडीएस II के लिए पेपर1 का एग्जाम 8 सितंबर को देशभर के विभिन्न सेंटरों पर आयोजित किया जाएगा.

यूपीएससी सीडीएस II के पदों पर कैसे करें आवेदन : UPSC CDS II notification 2019 How to apply

  • UPSC CDS II के पदों पर आवेदन करने के सबसे पहले उम्मीदवार www.upsconline.nic.in पर जाएं.
  • वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाने के बाद UPSC CDS II लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म भरें.
  • फॉर्म भरने के बाद संबंधित डॉक्यूमेट्स अपलोड करें.
  • फीस का भुगतान पेमेंट करें और फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

UPSC CDS 2 2019 Exam Dates: यूपीएससी सीडीएस-2 की महत्वपूर्ण तिथियां

  • नोटीफिकेशन जारी होने की तारीख: 12th जून 2019
  • आवेदन करने की आखिरी तारीख: 08th जुलाई 2019 till 06:00 PM
  • फीस भुगतान करने की आखिरी तारीख (कैश): 07th जुलाई 2019 at 11:59 pm
  • फीस भुगतान करने की आखिरी तारीख (ऑनलाइन): 08th जुलाई 2019 till 06:00 pm
  • आवेदन को वापस लेने की आखिरी तारीख: From 15 to 22nd जुलाई 2019 till 6:00 pm
  • यूपीएससी सीडीएस-2 परीक्षा तिथि: 8th सितंबर 2019
  • कब आ सकता है परिणा: दिसंबर 2019

UPSC CDS-2 Vacancy Details: यूपीएससी सीडीएस II वैकेंसी डीटेल्स

  • इंडियन मिलेट्री अकेडमी IMA, देहरादून- 100 पोस्ट
  • इंडियन नवल अकेडमी INA, इजीमाला (केरल)- 45 पोस्ट
  • एयरफोर्स अकेडमी AFA- 32 पोस्ट
  • अफसर ट्रेनिंग अकेडमी OTA, चेन्नई- 225 पोस्ट

यूपीएससी सीडीएस II सितंबर की परीक्षा में किसी कारण से अगर कोई स्टूडेंट्स नहीं उपस्थित होना चाहते हैं तो वे 15 से 22 जुलाई तक अपना आवेदन वापस ले सकते हैं. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) II एग्जाम के पदों पर उम्मीदवारों का चयन पेपर 1, पेपर 2, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, जीडी और इंटरव्यू के बाद किया जाएगा. यूपीएससी सीडीएस II के पदों पर चयनित होने वाले स्टूडेंट्स की नियुक्तियां इंडियन नवल अकेडमी, एयरफोर्स अकेडमी, इंडियन मिलिट्री अकेडमी में की जाएगी.

EPFO Delhi Recruitment 2019: ईपीएफओ वैकेंसी के लिए आवेदन करने के आखिरी दो दिन, www.epfindia.gov.in पर करें आवेदन

EWS Reservation In Jobs, Universities, PSU Goa: गोवा में सरकारी नौकरियों, शैक्षणिक संस्थानों में मिलेगा जनरल कैटेगरी के गरीब लोगों को 10 फीसदी आरक्षण, सीएम प्रमोद सावंत ने दिया आदेश

Tags

Advertisement