नई दिल्ली. संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission) ने संयुक्त रक्षा सेवा (Combined Defence Service) 2 के लिए आयोजित हुए यूपीएससी सीडीएस 2 लिखित परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिये है. जिन कैंडिडेंटो ने भी यूपीएससी सीडीएस 2 में आवेदन किया हो और लिखित परीक्षा दी हो वे संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है. यूपीएससी की वेबसाइट पर सीडीएस 2 की परीक्षा परिणाम का पीडीएफ फाइल जारी किया गया है. जिसे डाउनलोड कर कैंडिडेट अपने नतीजे चेक सकते हैं.
गौरतलब हो कि यूपीएससी सीडीएस 2 की लिखित परीक्षा 18 नवंबर 2018 को आयोजित की गई थी. इसके लिए पूरे देश में कुल 414 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जहां हजारों की संख्या में कैंडिडेटों ने परीक्षा दी थी. सीडीएस 2 के लिए यूपीएससी ने 8 अगस्त 2018 से 3 सितंबर 2018 के बीच आवेदन आमंत्रित किए थे. यूपीएससी की ओर से जारी किए गए नतीजे में सफल हुए कैंडिडेटों का रोल नंबर अंकित किया गया है. लिहाजा अपना परिणाम जानने को इच्छुक कैंडिडेट अपना रोल नंबर याद रख कर ही यूपीएससी की वेबसाइट को देखें.
यूपीएससी की वेबसाइट के अनुसार कुल 7650 कैंडिडेटों ने यूपीएससी सीडीएस 2 की लिखित परीक्षा को पास कर लिया है. सफल हुए इन कैंडिडेटों को अब स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (SSC) की ओर से आयोजित होने वाली पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू पास करने वाले कैंडिडेटों को मेरिट लिस्ट के अनुसार भारतीय सेना में अधिकारी पर पद पर सेवा देने का मौका मिलेगा.
बताते चले कि यूपीएससी सीडीएस 2 के जरिए भारत की तीनों सेना थल सेना, वायु सेना और नौसेना में दाखिल हुआ जा सकता है. सीडीएस की परीक्षा दो चरण में होती है- पहला चरण लिखित परीक्षा का होता है और दूसरा चरण इंटरव्यू का होता है. लिखित परीक्षा पास कर चुके कैंडिडेट अब अपने इंटरव्यू की तैयारी शुरू कर दें.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…