UPSC CDS I 2018 Result: यूपीएससी सीडीएस आई 2018 के अतिम परिणाम घोषित, upsc.gov.in पर ऐसे करें चेक

UPSC CDS I 2018 Result: यूपीएससी सीडीएस आई 2018 में 172 उम्मीदवार पास हो गए हैं. इसके परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. साथ ही इसकी मार्कशीट भी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी की जाएगी.

Advertisement
UPSC CDS I 2018 Result: यूपीएससी सीडीएस आई 2018 के अतिम परिणाम घोषित, upsc.gov.in पर ऐसे करें चेक

Aanchal Pandey

  • February 4, 2019 3:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन, यूपीएससी ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस परीक्षा (I) के परिणाम जारी कर दिए हैं. ये परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किए गए हैं. इस बार यूपीएससी की कंबाइंड डिफेंस सर्विस परीक्षा (I) में कुल 172 उम्मीदवार पास हुए हैं. ये उम्मीदवार लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चुने गए हैं. चुने गए उम्मीदवारों को चेन्नई स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में रिपोर्ट करना होगा.

वहां उन्हें अप्रैल 2019 से शॉर्ट सर्विस कमिशन कोर्स, एसएससी के लिए पढ़ना होगा. पहले आई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 225 पुरुषों के लिए और 12 महिलाओं के लिए वैकेंसी निकाली गई थी. मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है हालांकि उम्मीदवारों के अंक घोषित नहीं किए गए हैं. उम्मीदवारों की मार्क शीट 15 दिन बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.

जानें कैसे करें चेक

  1. पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Final result – Combined Defence Services Examination (I), 2018 (OTA) लिंक पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद नए पेज पर रिडायरेक्ट किया जाएगा.
  4. लिंक पर क्लिक करें एक पीडीएफ फाइल खुलेगी.
  5. इसमें उम्मीदवार अपना रोल नंबर ढूंढ सकते हैं.

कहा जा रहा है कि इस मेरिट लिस्ट को तैयार करने में मेडिकल परीक्षा के अंकों को नहीं जोड़ा गया है. सभी उम्मीदवारों का कैंडिडेचर अभी प्रोविजनल है. आर्मी हेडक्वाटर सभी चुने गए उम्मीदवारों के जन्म प्रमाण पत्र और शिक्षा प्रमाण पत्र की जांच करेगी. सभी उम्मीदवारों को अपना प्रमाण पत्र पूर्ण रूप से सही तरीके से दिखाने होंगे.

UPPSC Engineering Services result 2013: यूपीपीएससी इंजिनियरिंग सर्विस परीक्षा 2013 के परिणाम जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

UPPSC Assistant Statistical Officer: यूपीपीएससी असिस्टेंट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर परीक्षा आंसर की जारी, जानें कहां कर सकते हैं चेक

Tags

Advertisement