नई दिल्ली. UPSC CAPF Recruitment 2018: संघ लोक सेवा आयोग इस महीने 12 अगस्त को यूपीएससी सीएपीएफ एसी परीक्षा आयोजित करेगा. यूपीएससी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सहायक कमांडेंट परीक्षा 2018 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा 2018 के बारे में विवरण यहां दिए गए हैं. 12 अगस्त को परीक्षा देने वाले उम्मीदवार इन बातों का ध्यान रखें.
सीएपीएफ परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र के साथ संघ लोक सेवा आयोग ने परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्देश भी जारी किए हैं. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश पत्र सावधानीपूर्वक और ई-प्रवेश पत्र पर उल्लिखित परीक्षा केंद्र की जांच करें. उम्मीदवारों को ई-प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट लेना होगा. उन्हें परीक्षा के समय प्रवेश पत्र लाना होगा.
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा से एक बार संभव हो तो परीक्षा केंद्र देख लें, ताकि अंतिम समय में कोई दिक्कत नहीं आएं. अभ्यर्थियों को मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पेन ड्राइव, स्मार्ट घड़ियां, कैलकुलेटर, कैमरा या किसी भी ब्लूटूथ डिवाइस के साथ परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है. उम्मीदवारों को ओएमआर शीट भरने के लिए केवल काले पेन का उपयोग करना होगा.
1- ई-प्रवेश पत्र की सावधानीपूर्वक जांच करें, यदि कोई विसंगतियां हो तो तुरन्त संघ लोक सेवा आयोग से संपर्क करें.
2- संघ लोक सेवा आयोग के साथ अपने संपूर्ण पत्र व्यवहार में अपना नाम, अनुक्रमांक, रजिस्ट्रेशन आई डी तथा परीक्षा के नाम और वर्ष का उल्लेख करें.
3- परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के लिए इस ई-प्रवेश पत्र को साथ लाएं. अंतिम परिणाम की घोषणा होने तक ई-प्रवेश पत्र को सुरक्षित रखें.
4- ई-प्रवेश पत्र की सुरक्षा की जिम्मेवारी आपकी है और यदि कोई अन्य व्यक्ति इस ई-प्रवेश पत्र का इस्तेमाल करता है तब यह प्रमाणित करने का दायित्व आपका है कि आपने किसी प्रतिरूपधारक की सेवा नहीं ली है.
5- कृपया नोट करें कि परीक्षा के प्रारंभ होने के 10 मिनट पहले परीक्षा स्थल पर प्रवेश बंद कर दिया जाएगा अर्थात सुबह 09:50 बजे तथा अपराह्न सत्र में 01:50 बजे प्रवेश बंद होने के पश्चात परीक्षा पर किसी भी उम्मीदवार को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
6- उम्मीदवारों को उनके हित में सलाह दी जाती है कि वे कम से कम एक दिन पहले परीक्षा स्थल देख आएं ताकि वे वहां पहुंचने के मार्ग से परिचित हो सकें और अंतिम समय की हड़बड़ी से बच सकें. उम्मीदवारों को चाहिए कि परीक्षा के दिन होने वाली फ्रिस्किंग को ध्यान में रखते हुए वे समय रहते परीक्षा स्थल पर पहुंच जाएं.
7- आपके ई-प्रवेश पत्र में आयोग द्वारा निर्दिष्ट किये गए केन्द्र /उप-केन्द्र या प्रश्न पत्र से अन्यत्र यदि आप उपस्थित होते हैं तो आपके उत्तर-पत्रक का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा और आपकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.
8- कृपया संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://www.upsc.gov.in पर उपलब्ध “परीक्षा की नियमावली” और परीक्षा भवन के बाहर प्रदर्शित “पोस्टर” जिसमें अनुदेशों का उल्लेख किया गया है को पढ़े.
9- परीक्षा के लिए आपकी उम्मीदवारी अंतिम है.
10- उम्मीदवार यह नोट कर लें कि परीक्षा के दौरान उनके पास कोई मोबाइल फोन (स्विच आफ मोड में भी नहीं), पेजर या कोई इलेक्ट्रानिक उपकरण या प्रोग्रामेबल उपकरण या स्टोरेज मीडिया जैसे पेन ड्राइव, स्मार्ट घड़ी आदि या कोई कैमरा या ब्लूटूथ उपकरण या कोई अन्य उपकरण या संबंधित एक्सेसरी चालू या स्विच आफ मोड में नहीं होना चाहिए जिसका इस्तेमाल संचार उपकरण के रुप में किया जा सके. इन अनुदेशों का उल्लंघन किए जाने पर अनुशासिक कारवाई की जाएगी और भावी परीक्षाओं से रोक दिया जाएगा.
11- उम्मीदवार यह नोट कर लें कि वस्तुनिष्ठ प्रकार के पेपर (पेपर-I) के ओएमआर पत्रक की सभी प्रविष्टियां और पेपर-I व पेपर-II हेतु स्कैनेबल उपस्थिति सूची (एसएएल) की प्रविष्टियां काले बॉल प्वाइंट पेन से ही की जानी हैं.
12- पेपर – I में काले बाल पॉइंट पेन के अलावा किसी अन्य पेन/पेंसिल से अंकित किये गए उत्तरों का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा.
13- वस्तुनिष्ठ किस्म के प्रश्न पत्र में उम्मीदवार द्वारा गलत उत्तर अंकित किए जाने पर दंड (ऋणात्मक अंकन) दिया जाएगा.
14- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे कीमती मूल्यवान सामान परीक्षा भवन में न लाएं क्योंकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जा सकती. इस संबद्ध में हुए नुकसान के लिए आयोग जिम्मेवार नहीं होगा.
15- प्रश्न पत्र-II में, निबंध लेखन का माध्यम वही होगा जैसा कि उम्मीदवार द्वारा आवेदन पत्र में चयनित या आयोग द्वारा दी गई अनुमति के अनुसार होगा.
16- सार लेखन की अवधारणा के किसी भाग तथा अन्य संचार/भाषा कौशल का माध्यम सिर्फ अंग्रेजी ही होगा.
17- यदि ई-प्रवेश पत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं है तो वे परीक्षा-स्थल पर प्रवेश के लिए अपने साथ पहचान का प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान-पत्र आदि सहित दो समरूप फोटोग्राफ प्रत्येक सत्र के लिए एक-एक फोटो तथा एक परिवचन साथ लाएं.
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…
नरेंद्र मोदी ने अपना पहला पॉडकास्ट रिकॉर्ड कर लिया है। अब जानना ये दिलचस्प है…
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स दूसरे…
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में रेलवे अधिकारी एक…