UPSC Mains Admit Card 2021: नई दिल्ली. लोक सेवा संघ आयोग UPSC ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज मेन्स एग्जामिनेशन 2021 के लिए प्रवेश पत्र Admit card जारी कर दिया है। वे सभी उम्मीदवार जो प्रीलिम्स की परीक्षा पास कर चुके है और मेंस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। वे यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर […]
नई दिल्ली. लोक सेवा संघ आयोग UPSC ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज मेन्स एग्जामिनेशन 2021 के लिए प्रवेश पत्र Admit card जारी कर दिया है। वे सभी उम्मीदवार जो प्रीलिम्स की परीक्षा पास कर चुके है और मेंस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। वे यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें की आयोग द्वारा यह परीक्षा 27 फरवरी से 6 मार्च 2022 तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली का समय, सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे होगी। इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज मेन्स एग्जामिनेशन 2021 का आयोजन भोपाल, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, लखनऊ, शिमला और नागपुर सहित देशभर के विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा।
परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘What’s New’ सेक्शन में जाकर ‘e-Admit Card: Indian Forest Service (Main) Examination, 2021’ के लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का सैक्शन नजर आएगा। दिए गए लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी भरते हुए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। हमारी सलाह है कि उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ में अपने प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें।
उम्मीदवारों को बता दें कि इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज मेन्स एग्जामिनेशन 2021 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा 6 मार्च 2022 तक उपलब्ध रहेगी। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इसे शीघ्रता से डाउनलोड कर लें।