UPSC 2024 Notification: यूपीएससी ने घोषित की सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन, जानें कैसे करें चेक

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसे अभ्यर्थी आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार निचे दिए गए स्टेप्स के जरिए परीक्षा(UPSC 2024 Notification) के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि संघ लोक सेवा आयोग के एग्जाम […]

Advertisement
UPSC 2024 Notification: यूपीएससी ने घोषित की सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन, जानें कैसे करें चेक

Janhvi Srivastav

  • February 14, 2024 4:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसे अभ्यर्थी आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार निचे दिए गए स्टेप्स के जरिए परीक्षा(UPSC 2024 Notification) के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

जानकारी दे दें कि संघ लोक सेवा आयोग के एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक सीएसई प्रीलिम्स के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 5 मार्च है। इसके बाद प्रीलिम्स परीक्षा 26 मई को आयोजित होगी। इस दौरान मेंस परीक्षा का आयोजन 20 सितम्बर को होगा। बता दें कि इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।

उम्र सीमा

बता दें कि कट-ऑफ तारीख पर उम्मीदवार की आयु कम से कम उम्र 21 वर्ष से लेकर 32 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। इसके साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु(UPSC 2024 Notification) सीमा में छूट दी जाएगी।

कितना देना होगा आवेदन शुल्क

इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसमें अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क अदा करना होगा। महिलाओं और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं।

इस तरह करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा।
  • उसके बाद होमपेज पर जाकर लिंक पर क्लिक करें ।
  • फिर उम्मीदवार क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करें।
  • उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक कर सभी डिटेल्स दर्ज करें।
  • फिर उम्मीदवार दस्तावेज अपलोड करें।
  • उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदन पत्र सबमिट करें।
  • अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

ALSO READ:

Advertisement