UPPSC RO ARO Prelims Result 2021 Out: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC ने समीक्षा अधिकारी Review Officer व सहायक समीक्षा अधिकारी Assistant Review Officer भर्ती परीक्षा 2021 के लिए प्रारंभिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक […]
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC ने समीक्षा अधिकारी Review Officer व सहायक समीक्षा अधिकारी Assistant Review Officer भर्ती परीक्षा 2021 के लिए प्रारंभिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि यूपीपीएससी RO ARO प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन 05 दिसंबर 2021 को किया गया था।
यूपीपीएससी RO ARO प्रीलिम्स भर्ती परीक्षा के लिए करीब 5 लाख 59 हजार 155 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। जिसमें से कुल 2 लाख 74 हजार 702 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। इस प्रारंभिक परीक्षा में कुल 4 हजार 830 उम्मीदवारों का चयन हुआ है, जो अब मेन एग्जाम (UPPSC RO ARO Main Exam) देंगे। इसके लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई है।
सबसे पहले यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए ACTIVITY DASHBOARD में ‘LIST OF CANDIDATES QUALIFIED FOR MAINS IN SAMIKSHA ADHIKARI/SAHAYAK SAMIKSHA ADHIKARI (PRE.) EXAM 2021’ लिंक पर क्लिक करें। यहां यूपीपीएससी रिजल्ट की पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें अपना रोल नंबर देखकर रिजल्ट चेक करें। भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट लेकर रखें।
बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 337 खाली पदों को भरा जाएगा। जिनें से 228 पद आरओ/एआरओ सामान्य भर्ती के लिए हैं और 109 पद आरओ/एआरओ स्पेशल भर्ती के लिए हैं। चयनित होने के बाद नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 44900 से 142400 रुपये तक सैलरी मिलेगी।