UPPSC RO ARO Main Exam 2017: उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पद के लिए आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है. जिन कैंडिडेटों ने आरओ और एआरओ प्रारंभिक परीक्षा पास की हो वो मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है. मुख्य परीक्षा फरवरी 2019 में आयोजित की जाएगी.
लखनऊ. UPPSC RO ARO Main Exam 2017: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पद के लिए आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पद के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन फरवरी 2019 में किया जाएगा. जिन कैंडिडेटों ने भी समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पद के लिए आयोजित हुई प्रारंभिक परीक्षा को पास कर लिया हो, वे मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
यूपीपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पद के लिए 17, 18 और 20 फरवरी को परीक्षा आयोजित की जाएगी. 17 और 20 फरवरी को होने वाली परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी. पहला शिफ्ट सुबहर 9.30 मिनट से शुरू हो कर 12.30 मिनट तक चलेगा. जबकि दूसरा शिफ्ट दोपहर बाद 2.00 बजे से शुरू हो कर 5.00 बजे खत्म होगा. वहीं 18 फरवरी को होने वाली परीक्षा केवल एक ही शिफ्ट में आयोजित होगी. 18 फरवरी को होने वाली परीक्षा 9.30 से 12.30 तक चलेगी.
https://www.youtube.com/watch?v=Gk-W-FshApo
समीक्षा अधिकारी (Review Officer -RO)और सहायक समीक्षा अधिकारी (Assistant Review Officer -ARO) पद की मुख्य परीक्षा के लिए आवेदकों को फॉर्म भरना होगा. मुख्य परीक्षा का फॉर्म यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के जरिए भरा जाएगा. मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन 18 जनवरी से भरा जाएगा. जरूरी दस्तावेजों के साथ एप्लीकेशन फॉर्म 28 जनवरी तक भेजा जाना आवश्यक है. आवेदक कमीशन की वेबसाइट पर इसके संबंध में विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं. फरवरी के पहले सप्ताह में आरओ एआरओ मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड भेजा जा सकता है.