Advertisement

UPPSC ने जारी किया भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर, 17 मार्च को PCS की मुख्य परीक्षा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अपनी परीक्षाओं के लिए अर्धवार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. जिसमें पीसीएस 2017 की मुख्य परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी है. फरवरी से जून में होने वाली इन परीक्षाओं की पूरी लिस्ट UPPSC की वेबसाइट पर देख सकते हैं.

Advertisement
UPPSC
  • December 15, 2017 10:41 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

इलाहाबादः उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को भर्ती परीक्षाओं के लिए अर्धवार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. जिसमें पीसीएस 2017 मुख्य परीक्षा की डेट भी घोषित कर दी गई है. ये परीक्षा 17 मार्च को होगी. इस बार आईएएस प्रारंभिक परीक्षा तीन जून और पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 24 जून को होगी. अर्धवार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी करते हुए आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि कैलेंडर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है, अभ्यर्थी वहां से कैलेंडर को डाउनलोड कर सकते हैं.

जारी हुए कैलेंडर में लोअर सबॉर्डिनेट और सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) परीक्षा को शामिल नहीं किया गया है.आयोग के सूत्रों के अनुसार एपीओ के लिए आयोग को अभी पदों का अधियाचन नहीं मिला है. इसलिए परीक्षा का समय तय नहीं हो सका है. दरअसल, इससे पहले भी सपा शासन काल में 4600 ग्रेड-पे वाले पदों की परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी अधीनस्थ को दी जा चुकी है.

जानें कब कौन सी परीक्षा 

  1. अपर निजी सचिव (कंप्यूटर ज्ञान) परीक्षा 2013 – 11 फरवरी 2018 को होगी.
  2.  प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2017 – 25 फरवरी को होगी.
  3.  सहायक सांख्यिकीय अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2014 – 11 मार्च 2018 को होगी.
  4.  पीसीएस मुख्य परीक्षा 2017 – 17 मार्च 2018 से होगी.
  5. समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी प्री परीक्षा 2017 – 8 अप्रैल 2018 को होगी.
  6.  संभागीय निरीक्षक परीक्षा 2018 – 15 अप्रैल को होगी.
  7. सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) पुरुष संवर्ग एवं सहायक अध्यापिका (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) महिला संवर्ग 2018 की परीक्षा 6 मई को आयोजित की जाएगी.
  8. पीसीएस जे प्रारंभिक परीक्षा 2018 (15 जनवरी 2018 तक अध्ययन अधियाचन प्राप्त होने की स्थिति में) – 13 मई 2018 को होगी.
  9. सहायक वन संरक्षक वन क्षेत्राधिकारी मुख्य परीक्षा 2017 – 20 मई 2018 से होगी.
  10. अपर निजी सचिव परीक्षा 2018 – 10 जून 2018 से होगी। 11 – पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2018 – 24 जून 2018 से होगी.

यह भी पढ़ें- UPTET Result 2017: 15 दिसंबर को जारी होगा यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम @upbasiceduboard.gov.in पर देखें रिजल्ट

UPTET Result 2017: इंतजार खत्म आज जारी होगा यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम @upbasiceduboard.gov.in पर देखें रिजल्ट

https://youtu.be/_81BNbf1zVM

 

Tags

Advertisement