Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • UPPSC Recruitment 2018: उत्तर प्रदेश में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू @uppsc.up.nic.in

UPPSC Recruitment 2018: उत्तर प्रदेश में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू @uppsc.up.nic.in

UPPSC Recruitment 2018: यूपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2018 के लिए आवेदन प्रक्रिया 01 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. ये रिक्तियां यूपी के कई सरकारी विभागों के लिए हैं.

Advertisement
UPPSC Recruitment 2018
  • October 2, 2018 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. UPPSC Recruitment 2018: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने विभिन्न यूपी सरकारी विभागों के लिए सीधी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार यूपीपीएससी भर्ती 2018 की आधिकारिक अधिसूचना जांचने के बाद इन पदों के लिए लिए आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. वैकेंसियों की कुल संख्या 2,400 से अधिक है.

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू हुई है. इसके लिए आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 1 नवंबर है. आवेदन शुल्क का भुगतान करने का अंतिम दिन 29 अक्टूबर है. अभ्यर्थियों को पहले यूपीपीएससी वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा. फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फिर आवेदन पत्र भरना होगा.

यूपीपीएससी भर्ती 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने के एक दिन बाद आवेदन शुल्क जमा करने के लिए लिंक खोल दिया गया है. आवेदन शुल्क के बाद आवेदन लिंक अगले दिन सक्रिय हो जाएगा जिसका उपयोग आवेदन पत्र भरने और सबमिट कर सकते हैं. वैकेंसियों का बड़ा हिस्सा प्रांतीय चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा विभाग में एलोपैथिक मेडिकल ऑफिसर ग्रेड I की भर्ती के लिए हैं, जिसमें 2,354 वैकेंसी हैं.

इस भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन यहां पर क्लिक करके देखें

यूपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2018: वैकेंसियों का विवरण

सहायक सरकारी कन्वेयरर: न्याय विभाग उत्तर प्रदेश के तहत 1 पद
आर्थिक और सांख्यिकीय अधिकारी: आर्थिक और सांख्यिकीय प्रभाग राज्य नियोजन संस्थान, यूपी के तहत 4 पद
शोध अधिकारी (तकनीकी): राज्य योजना संस्थान, यूपी के तहत 6 पद
वीटिंग अधिकारी: उत्तर प्रदेश सचिवालय विधान विभाग सेवा के तहत 1 पद
निदेशक: राज्य पुरातत्व विभाग, यूपी के तहत 1 पद
जनजातीय अधिकारी: सामाजिक कल्याण विभाग, जनजातीय निदेशालय (मुख्यालय) यूपी के तहत 1 पद
सहायक भू-भौतिक विज्ञानी: भूगोल और खनन निदेशालय यूपी के तहत 2 पद
एलोपैथिक मेडिकल ऑफिसर: प्रांतीय चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा कैडर के तहत 2354 पद
प्रोफेसर (एलोपैथी): मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट, यूपी में 4 पद
व्याख्याता: यूपी के सरकारी यूनानी मेडिकल कॉलेजों में 1 पद
चिकित्सा अधिकारी: यूपी के सरकारी यूनानी मेडिकल कॉलेजों में 25 पद
जलविज्ञानी (भूविज्ञान): भूजल विभाग में 14 पद
सहायक भूगर्भीयवादी: भूजल विभाग में 10 पद
क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी / प्रचार अधिकारी: पर्यटन विभाग में 3 पद
सहायक निदेशक: संस्थागत वित्त निदेशालय, बीमा और बाहरी सहायता प्राप्त परियोजना यूपी में 4 पद
शोध अधिकारी: स्थापना समीक्षा ब्यूरो वित्त विभाग, लखनऊ में 1 पद

यूपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2018 के लिए आवेदन ऐसे करें.

1- यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं
2- प्रत्यक्ष भर्ती के लिए होम पेज पर ‘आवेदन के लिए यहां क्लिक करें’ लिंक पर क्लिक करें
3- रजिस्ट्रेशन करें बटन पर क्लिक करें
4- पंजीकरण प्रक्रिया का पालन करें.

RRB Group D Admit card 2018: आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 2018 के लिए प्रवेश पत्र जारी, करें डाउनलोड @rrbcdg.gov.in

https://youtu.be/P2E8XNCWy48?list=PLMV50oGSD-IB52Zbw8yXhsL2yL2Er_63T

https://youtu.be/8907v4i4Brs?list=PLMV50oGSD-IB52Zbw8yXhsL2yL2Er_63T

Tags

Advertisement