Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • UPPSC PCS Prelims Exam Analysis 2019: उत्तर प्रदेश यूपीपीएससी पीसीएस 2019 प्रीलिम्स एग्जाम एनालिसिस, जानें कैसा रहा एग्जाम

UPPSC PCS Prelims Exam Analysis 2019: उत्तर प्रदेश यूपीपीएससी पीसीएस 2019 प्रीलिम्स एग्जाम एनालिसिस, जानें कैसा रहा एग्जाम

UPPSC PCS Prelims Exam Analysis 2019: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) पीसीएस एग्जाम पेपर-1 की परीक्षा खत्म हो चुकी है. पेपर-2 की परीक्षा में अभ्यर्थी बैठ चुके हैं. पेपर-2 की परीक्षा 4 बजकर 30 मिनट पर खत्म होगी. लेकिन पेपर-1 की परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियो ने पेपर को लेकर शेयर किया है. अभ्यर्थियों की मानें तो पेपर-1 न तो ज्यादा सरल आया था और न ही ज्यादा कठिन आया था.

Advertisement
UPTET Exam 2019
  • December 15, 2019 3:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. UPPSC PCS Prelims Exam Analysis 2019: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की तरफ से पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम आज यानी कि 15 दिसंबर को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया. परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएंगी. पहले पेपर यानी कि पेपर-1 की परीक्षा सुब 9 बजकर 30 मिनट से 11 बजकर 30 मिनट तक आयोजित की गई, जबकि पेपर-2 एग्जाम 2 बजकर 30 मिनट से 4 बजकर 30 मिनट तक आयोजित किया जाएगा. उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) पीसीएस (PCS) एग्जाम पेपर एनालिसिस को हम यहां शेयर कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) पीसीएस एग्जाम ऑफलाइन यानी कि पेपर और पेन मोड में आयोजित किया जाएगा. पेपर-1 में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे गये हैं. यूपीपीएससी पीसीएस पेपर-1 में करेंट अफेयर्स, जनरल साइंस, इंडियन हिस्ट्री, इंडियन पॉलिटी, इकोनॉमी, ज्योग्राफी, रिजनिंग एबिलिटी और डाटा एनालिसिस से प्रश्न पूछे गये हैं.

यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम एनालिसिस : UPPSC PCS Prelims Exam Analysis 2019 Paper 1

  1. हिस्ट्री से कुल 13-15 प्रश्न पूछे गये. अधिकतर अभ्यर्थियों ने असानी से अधिकतम प्रश्न हल किया है.
  2. फ्रीडम स्ट्रगल से कुल 9-10 प्रश्न पूछे गये. इसको भी ज्यातर अभ्यर्थियों ने असानी से हल कर लिया.
  3. ज्योग्राफी से कुल 20-25 प्रश्न पूछे गये. अधिकतर अभ्यर्थियों ने असानी के साथ प्रश्न हल किया.
  4. डेमोग्राफी सेक्शन से कुल 4 या 5 प्रश्न प्रश्न पूछे गयें. अधिकतर प्रश्न सरल थें.
  5. इंडियन पॉलिटी से कुल 15-20 प्रश्न पूछे गयें. अधिकतर प्रश्न आसान थें.
  6. पार्यवरण से कुल 14-15 प्रश्न पूछे गये. अधिकतर प्रश्न आसान थें.
  7. इकोनॉमी से कुल 14-15 प्रश्न पूछे गये. अधिकतर प्रश्न आसान थें.
  8. साइंस और टेक्नोलॉजी से कुल 20-25 प्रश्न पूछे गयें. अधिकतर प्रश्न आसान थें.
  9. स्टेट स्पेशिफिक सेक्शन से कुल 1-2 प्रश्न पूछे गये. अधिकतर प्रश्न आसान थें.
  10. करेंट अफेयर्स से कुल 20 प्रश्न पूछे गयें. अधिकतर प्रश्न आसान थें.
  11. स्पोर्ट्स अवॉर्ड सेक्शन से कुल 20 प्रश्न पूछे गयें. अधिकतर प्रश्न आसान थें.

also read…..RRB Secunderabad ALP Technician Final Result: आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन फाइनल रिजल्ट पार्ट-2 जारी @ rrbsecunderabad.nic.in

DMRC Recruitment 2019-20: दिल्ली मेट्रो में कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट, स्टेनो सहित 1492 पदों पर निकली भर्तियां, अप्लाई delhimetrorail.com

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) पीसीएस एग्जाम पेपर-1 की परीक्षा देकर बाहर निकलने वाले अभ्यर्थियों की मानें तो प्रश्न-पत्र न तो ज्यादा कठिन आया था और न ही ज्यादा सरल. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि पेपर-1 की मेरिट पिछले वर्ष से ज्यादा जा सकती है.

NTA JEE Main 2020 Math Sample Paper: एनटीए जेईई मेंस 2020 एंट्रेंस एग्जाम मैथमेटिक्स सैंपल पेपर जारी, डाउनलोड jeemain.nta.nic.in

RRB Group D Exam Pattern 2019: आरआरबी ग्रुप डी सीबीटी एग्जाम डेट, चयन प्रक्रिया और एग्जाम पैटर्न rrbcdg.gov.in

RSMSSB Jr Assistant Clerk DV Dates 2019: आरएसएमएसएसबी जूनियर असिस्टेंट, क्लर्क डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन डेट जारी, चेक @ rsmssb.rajasthan.gov.in

Tags

Advertisement