Advertisement

यूपी पीसीएस इंटरव्‍यू में बड़ा बदलाव, फौरन देखें जानकारी

लखनऊ, उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जहाँ आयोग ने PCS की परीक्षाओं के इंटरव्यू को लेकर बदलाव किया है. नये बदलाव के तहत, अब पीसीएस के इंटरव्यू में सब्‍जेक्‍ट स्‍पेशलिस्‍ट के साथ ही अब अन्य लोग भी बुलाए जाएंगे. अब यूपी पीसीएस की इंटरव्यू प्रक्रिया में कुछ […]

Advertisement
UPPSC PCS Interview
  • July 11, 2022 7:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ, उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जहाँ आयोग ने PCS की परीक्षाओं के इंटरव्यू को लेकर बदलाव किया है. नये बदलाव के तहत, अब पीसीएस के इंटरव्यू में सब्‍जेक्‍ट स्‍पेशलिस्‍ट के साथ ही अब अन्य लोग भी बुलाए जाएंगे. अब यूपी पीसीएस की इंटरव्यू प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसके तहत अब यूनिवर्सिटीज के वाइस चांसलर, पूर्व न्यायाधीश, सेना में ब्रिगेडियर से ऊपर के अधिकारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक, केंद्र सरकार में क्लास वन के अधिकारी भी इंटरव्यू बोर्ड में शामिल किए जाएंगे.

अब ये लोग होंगे इंटरव्यू बोर्ड में शामिल

यूनिवर्सिटीज के वाइस चांसलर, सेना में ब्रिगेडियर से ऊपर के अधिकारी, पूर्व न्यायाधीश, वरिष्ठ वैज्ञानिक और केंद्र सरकार में क्लास वन के अधिकारी भी इंटरव्यू बोर्ड में शामिल किए जाएंगे. बता दें कि अब तक सिर्फ विषय विशेषज्ञ व IAS और IPS ही इंटरव्यू बोर्ड में रखे जाते थे, लेकिन अब आयोग ने विवादों से बचने के लिए यह फैसला लिया है.

जून में हुई थी प्रीलिम्‍स परीक्षा

यूपी पीसीएस प्रीलिम्‍स परीक्षा इस साल 12 जून को यूपी के 28 जिलों में आयोजित की गई थी, इस परीक्षा के लिए उम्‍मीदवार आगरा, गाजीपुर, ज्योतिबा फुले नगर, महाराजगंज, मैनपुरी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, प्रयागराज, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, वाराणसी, सीतापुर, मिर्जापुर, मथुरा,देवरिया और मऊ जिलों से आए थे.

यूपी पीसीएस प्री परीक्षा 250 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की गई थी, इसके लिए 6 लाख से अधिक आवेदन आए थे. आयोग अब जल्‍द ही प्रीलिम्‍स परीक्षा के रिजल्‍ट जारी करने वाला है, इस परीक्षा से अपडेट जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

 

Congress Goa Crisis: गोवा में कांग्रेस के 5 विधायक लापता, सोनिया गांधी ने संभाली कमान, वासनिक को भेजा

शिंदे गुट को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, फ़िलहाल नहीं होगी बागी विधायकों पर कार्रवाई

Advertisement