UPPSC PCS 2018 Prelims Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2018 के परिणाम जारी हो चुके हैं. इसमें कुल 19,096 उम्मीदवारों पास हुए हैं. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध हैं.
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, यूपीपीएससी ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार जो परीक्षा में उपस्थित हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं.
इस बार कुल 19,096 उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की है. पीसीएस परीक्षा के लिए लगभग 6,35,844 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया, जिसमें से 3,98,630 उम्मीदवार 28 अक्टूबर 2018 को आयोजित परीक्षा में उपस्थित हुए. इस परीक्षा में केवल 1080 पदों पर उम्मीदवारों को रखा जाएगा.
कैसे करें परिणाम चेक:
– आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
– परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
– नई विंडो खुलेगी जिसमें पास हुए उम्मीदवारों की सूची वाला एक पीडीएफ होगा.
– पास हुए उम्मीदवारों की सूची वाला पीडीएफ डाउनलोड करें.
चयनित उम्मीदवारों को 9,300- 34,800 रुपये के पे स्केल और 4200 रुपये के ग्रेड पे से लेकर 15,600- 39,100 रुपये के पे स्केल और 5400 रुपये के ग्रेड पे पर रखा जाएगा. पीसीएस परीक्षा तीन चरणों में होगी. इसमें प्रिलिम्स, मेन्स और पर्सनालिटी टेस्ट होगा. इसके अलावा इसकी आंसर की भी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.अभ्यार्थियों के प्राप्तांक और कट ऑफ अंक की सूचना आयोग की वेबसाइट पर जल्द उपलब्ध करवाई जाएगी.
प्रिलिम्स परीक्षा में उत्तर्णी उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. जल्द ही मेन्स परीक्षा के लिए तारीख की घोषणा की जाएगी. मेन्स की परीक्षा के साथ ही परीक्षा शुल्क की तारीख की भी घोषणा की जाएगी. उम्मीदवारों को इसके लिए सलाह दी जाती है कि आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.