UPPSC PCS 2016 Final Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के पीसीएस 2016 एग्जाम के फाइनल रिजल्ट बस कुछ ही पलों में जारी होने वाले हैं. डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी समेत कई अन्य पदों की 633 वैकेंसीज के लिए 1993 अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू दिया था. अभ्यर्थी रिजल्ट जारी होने के बाद uppsc.up.nic.in पर जाकर फाइनल रिजल्ट देख सकते हैं.
इलाहाबादः उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) साल 2016 में आयोजित पीसीएस परीक्षाओं का फाइनल रिजल्ट जारी करने वाला है. UP PSC का फाइनल रिजल्ट उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी होगा. जिन अभ्यर्थियों ने यूपी पीसीएस 2016 के इंटरव्यू राउंड में हिस्सा लिया था, वे रिजल्ट जारी होने के बाद यूपी पीसीएस की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर फाइनल रिजल्ट देख सकते हैं.
मालूम हो कि यूपी पीसीएस 2016 में 633 वैकेंसीज हैं, जिनमें 53 डिप्टी कलेक्टर और 53 डीएसपी की वैकेंसीज हैं. वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) के 52 पोस्ट हैं. इन वैकेंसीज के लिए 1993 अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू दिया था. पिछले साल नवंबर 16 को यूपी पीसीएस मेन एग्जाम का रिजल्ट जारी किया गया था, जिसके बाद दिसंबर 10 से इस साल जनवरी 24 तक इंटरव्यू आयोजित किया गया था, जिसमें 1993 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. प्रारंभिक परीक्षा में 2,50,696 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें 12,901 अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए हुआ था.
उल्लेखनीय है कि डिस्ट्रिक्ट होर्टिकल्चर ऑफिसर्स पोस्ट के लिए सर्विस बुक में इंटरव्यू का प्रावधान नहीं है, इसलिए इस पद के लिए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू नहीं हुआ था और न ही अब तक रिजल्ट घोषित किया गया है. फाइनल रिजल्ट के साथ ही इसकी भी घोषणा होगी. फाइनल रिजल्ट की जानकारी अभ्यर्थियों को ईमेल के जरिये भी दी जाएगी, हालांकि सुविधा के लिए अभ्यर्थी यूपी पीएससी की वेबसाइट जरूर देखते रहें.