UPPSC Mains Result 2016: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किए पीसीएस मेंस के नतीजे, uppsc.org.in पर करें चेक

UPPSC Mains Result 2016: यूपीएसएससी यानी यूपी लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2016 यानी पीसीएस मेन्स 2016 के नतीजे बीते शुक्रवार को घोषित कर दिए है. कैंडिडेट्स आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं.

Advertisement
UPPSC Mains Result 2016: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किए पीसीएस मेंस के नतीजे, uppsc.org.in पर करें चेक

Aanchal Pandey

  • November 17, 2018 2:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2016 यानी पीसीएस मेन्स 2016 के नतीजे बीते शुक्रवार को घोषित कर दिए है. परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. डिप्टी एसपी के अलावा डिप्टी कलेक्टर समेत विभिन्न 633 पदों के लिए अभी 1993 कैंडिडेट्स को सलैक्ट किया गया है. ये कैंडिडेट्स अब इंटरव्यू के लिए जाएंगे. हालांकि इंटरव्यू की तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है.

बता दें कि ये परिणाम परीक्षा लिए जाने के पूरे दो साल बाद घोषित किए गए हैं. ये परीक्षा पीसीएस 2016 के लिए मार्च 2016 को हुई थी. इस परीक्षा के लिए कुल  436413 आवेदन आए थे जिनमें से 250696 लोग ही परीक्षा में शामिल हुए थे. इसकी प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे 27 मई 2016 को ही घोषित कर दिए गए थे. मेंस के लिए 14615 ही कैंडिडेट सफल हुए थे. जो परीक्षा परीक्षा बीस सितंबर से आठ अक्तूबर 2016 के बीच इलाहाबाद और लखनऊ में आयोजित हुई थी. मेंस की इस परीक्षा में 12901 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इस लिखित परीक्षा के दो साल बाद ही परिणाम घोषित किए गए है.

लोक सेवा आयोग के अनुसार, जिला उद्यान अधिकारी (ग्रेड-1) के इंटरव्यू होने का प्रावधान न होने की वजह से जब इस परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा तभी जाकर जिला उद्यान अधिकारी का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा.

UPSC Indian Forest Service 2018 Admit Card: यूपीएससी आईएफएस मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी @ upsc.gov.in

UPSC CDS II Admit Cards 2018: संघ लोक सेवा आयोग ने जारी किया सीडीएस II 2018 का प्रवेश पत्र @upsc.gov.in

Tags

Advertisement