UPPSC Lecturer Recruitment 2019: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) 425 प्रवक्ता पदों पर होने वाली भर्ती का विज्ञापन निरस्त कर दिया है. आयोग द्वारा इस भर्ती की जगह पर असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन जल्द जारी किया जाएगा.
प्रयागराज. UPPSC Lecturer Recruitment 2019: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) लेक्चरर यानी कि प्रवक्ता भर्ती निरस्त कर दी गई है. अब अभ्यर्थियों को प्रवक्ता भर्ती के लिए आवेदन फिर से भरना पड़ेगा. आपको बता दें कि राजकीय मेडिकल कॉलेजों में विभिन्न विषयों के लिए जारी की प्रवक्ता भर्ती का विज्ञापन निरस्त कर दिया गया है. अब आयोग इसकी जगर पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती का विज्ञापन अगस्त में जारी करेगा. हालांकि यूपीपीएससी लेक्चरर भर्ती को निरस्त करने का कोई कारण आयोग ने नहीं बताया है.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा के एक अधिकारी से बातचीत के दौरान यह बताया गया कि आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर जारी की जानें वाली भर्ती के लिए आवेदन 26 सितंबर से भरे जाएंगे. आयोग द्वारा इन पदों पर नियुक्तियां 1990 के नियमावली के आधार पर की जाएगी. अभ्यर्थी संबंधित जानकारी अगस्त में नोटिफिकेशन जारी होने के बाद चेक कर सकेंगे.
यूपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन : UPPSC Lecturer Recruitment 2019 How to Apply
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने जो विज्ञापन निरस्त किया है उसके तहत राजकीय मेडिकल कॉलेजों में प्रवक्ता के कुल 425 पदों पर नियुक्तियां की जानी थी, लेकिन आयोग ने अध्यापको की सेवा नियमावली 2018 में पांचवां संशोधन करते हुए निरस्त कर दिया है.