UPPSC Civil Judge Result 2019: यूपीपीएससी जूनियर सिविल जज फाइनल मार्क्स और कट ऑफ मार्क्स जारी, uppsc.up.nic.in पर करें चेक

UPPSC Civil Judge Result 2019, UPPSC PCS J Exam Ke Final Marks Jari: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस जे एग्जाम के फाइनल मार्क्स और कट ऑफ मार्क्स को जारी कर दिया है. उम्मीदवार यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर फाइनल मार्क्स व कट ऑफ मार्क्स को चेक कर सकते हैं.

Advertisement
UPPSC Civil Judge Result 2019: यूपीपीएससी जूनियर सिविल जज फाइनल मार्क्स और कट ऑफ मार्क्स जारी, uppsc.up.nic.in पर करें चेक

Aanchal Pandey

  • September 13, 2019 7:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. UPPSC Civil Judge Result 2019: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, (UPPSC) ने सिविल जज परीक्षा 2018 के फाइनल मार्क्स और कट ऑफ मार्क्स को जारी कर दिया है. यूपीपीएससी सिविल जज पीसीएस जे परीक्षा में शामिल उम्मीदवार यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर फाइनल मार्क्स व कट ऑफ मार्क्स को चेक कर सकते हैं. पूरे राज्य में 610 सिविल जज के पदों को भरने के लिए भर्ती आयोजित की गई है.

आपको बता दें कि यूपीपीएससी पीसीएस जे परीक्षा का इंटरव्यू राउंड 21 जून से 29 जून और फिर 1 जुलाई से 17 जुलाई तक आयोजित किया गया था. यूपीपीएससी सिविल जज परीक्षा में कुल 1,847 उम्मीदवार शामिल हुए थे. वहीं यूपीपीएससी पीसीएस मेंस परीक्षा 30-31 जनवरी और 1 फरवरी 2019 को आयोजित की गई थी, जिसमें 5,795 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. इस परीक्षा के जरिए जूनियर डिवजन कैडर में सिविल सेवा जज पद पर 610 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर यूपीपीएससी सिविल जज पीसीएस जे एग्जाम 2018 फाइनल मार्क्स और कट ऑफ मार्क्स को चेक कर सकते हैं.

How to Download UPPSC Civil Judge PCS J Exam 2018 Final Marks and Cut Off: यूपीपीएससी सिविल जज पीसीएस जे एग्जाम फाइनल मार्क्स और कट ऑफ मार्क्स कैसे करें चेक

  • उम्मीदवार सबसे पहले यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर ही UPPSC Civil Judge PCS J Exam 2018 Final Marks and Cut Off लिंक पर क्लिक करें.
  • उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, वेरिफिकेशन कोड को भरने के बाद Submit पर क्लिक करें.
  • इसके बाद यूपीपीएससी पीसीएस जे फाइनल मार्क्स और कट ऑफ मार्क्स आपकी स्क्रीन पर होंगे.
  • उम्मीदवार इन मार्क्स को डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें.

RUHS Nursing 2019 Registration Begins: आरयूएचएस में नर्सिंग एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, admission.ruhsraj.org.in पर करें अप्लाई

HSSC Clerk Admit Card 2019: हरियाणा एचएसएससी क्लर्क एग्जाम एडमिट कार्ड कल होगा जारी, डाउनलोड hssc.gov.in

Tags

Advertisement