UPPSC Assistant Statistical Officer: यूपीपीएससी के सेलेक्शन प्रोसेस में जो भी उम्मीदवार शामिल हुए थे वो यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in है.
नई दिल्ली. यूपीपीएससी ने असिस्टेंट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की थी जिसके लिए अब परीक्षा आंसर की जारी कर दी गई है. इन आंसर की को डाउनलोड करने के लिए यूपीपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अलग-अलग लिंक जारी किए हैं. यूपीपीएससी ने असिस्टेंट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर स्क्रीनिंग परीक्षा 11 नवंबर 2018 को आयोजित की थी. इसके लिए आंसर की जारी की गई है.
इस सेलेक्शन प्रोसेस में जो भी उम्मीदवार शामिल हुए थे वो यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in है.
जानें कैसे करें आसंर की डाउनलोड
आंसर की को ए, बी, सी और डी सीरीज के मुताबिक डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार अपने जवाब इस आंसर की से मिला सकते हैंं और साथ ही पता कर सकते हैं कि उन्होंने कौन से जवाब गलत या सही दिए थे. बता दें कि इसके लिए जल्द ही परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों को परिणाम के लिए भी आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी होगी.