नई दिल्ली: यूपीपीएससी यानी कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने साल 2019 का अर्धवार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. इस अर्धवार्षिक परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक में
साल 2019 में आठ परीक्षाएं जून से लेकर दिसंबर के बीच आयोजित की जाएंगी. साल 2019 के पीसीएस (प्रिलिम्स) की परीक्षा की तारीख 20 अक्टूबर तय की गई है. वहीं
कम्बाइंड ईंजीनियरिंग सर्विसेस परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी इस कैलेंडर में एसीएफ-आरएफओ 2018 की मेंस परीक्षा का भी एलान किया है. सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) और क्षेत्रीय
वन अधिकारी (आरएफओ) की मेंस परीक्षा 13 नवंबर 2019 को आयोजित की जाएगी. एसीएफ और आरएफओ की होने वाली परिक्षा को पीसीएम (प्रिलिम्स) के साथ ही आयोजित किया जाएगा.
इससे पहले 22 दिसंबर 2018 को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पहले अर्धवार्षिक कैलेंडर जारी किया था. इस कैलेंडर के अनुसार पहली छमाही में 10 परीक्षाएं आयोजित होनी थीं, जिनमें से चार परिक्षाएं ही 30 जनवरी से 17 मार्च के बीच आयोजित हो सकीं. इन बाकी चार परीक्षाओं को नए अर्धवार्षिक कैलेंडर में जारी किया गया है. जनवरी से जून तक के अर्धवार्षिक कैलेंडर की इन परीक्षाओं को किसी वजह से आयोग ने स्थगित कर दिया था.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने दूसरे अर्धवार्षिक कैलेंडर में प्रोग्रामर प्रोग्रामर ग्रेड-1/प्रोग्रामर ग्रेड-2/कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी परीक्षा, 2019 के तहत कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी परीक्षा को शामिल किया है. इसमें से प्रोग्रामर प्रोग्रामर ग्रेड-1/प्रोग्रामर ग्रेड-2/कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी परीक्षा, 2019 के तहत कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई 2019 को किया जाएगा. वहीं प्रोग्रामर/प्रोग्रामर ग्रेड-1 की परीक्षा 14 जुलाई और प्रोग्रामर ग्रेड-दो परीक्षा 25 अगस्त को आयोजित होगी. वहीं प्रोग्रामर/प्रोग्रामर ग्रेड-1/प्रोग्रामर ग्रेड-2/कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी परीक्षा, 2019 के तहत प्रोग्राम ग्रेड-2 परीक्षा का आयोजन 25 अगस्त 2019 को किया जाएगा.
इसके अलावा असिस्टेंट प्रॉसिक्यूटर ऑफिसर प्री की परीक्षा 9 जून और पीसीएस मेंस 2018 की परीक्षा 17 जून को आयोजित की जाएगी. साथ ही सरकारी डिग्री कॉलेज में
लेक्चरर की साल 2017 की भर्ती से स्क्रीनिंग की परीक्षा 28 जुलाई को होगी. आपको बता दें कि यूपीपपीएसी ने पीसीएस 2018 की मेंस परीक्षा को आगे बढ़ाने की उम्मीदवारों
की मांग को खारिज कर दिया है. उम्मीदवारों ने आयोग से मांग की थी कि पीसीएस 2018 की मेंस परीक्षा की तैयारी के लिए उन्हें कम से कम तीन महीने दिए जाएं. उम्मीदवारों
का कहना था कि परीक्षा का प्रारुप और पाठ्यक्रम बदला गया है, इसलिए उसको समझने के लिए उन्हें वक्त चाहिए.
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।…
बीजेपी नेता और प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए विवादित बयान…
इससे पहले रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर विवादिय बयान दिया था।…
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…