UPPCL Recruitment 2019: उत्तर प्रदेश बिजली विभाग (Bijli Vibhag) जेई सहित अन्य नॉन-टेक्निकल पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन जल्द जारी करेगा. आवेदन जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://upenergy.in/ पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.
प्रयागराज. UPPCL Recruitment 2019: अगर सबकुछ ठीक रहा तो उत्तर प्रदेश बिजली विभाग (UPPCL) नॉन-टेक्निकल स्टाफ और टेक्निकल यानी कि जेई के 700 पदों पर भर्तियां करेगा. इसके लिए नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश बिजली विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://upenergy.in/ पर जारी किया जाएगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इच्छुक और अर्ह अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. उत्तर प्रदेश विजली विभाग के एक अधिस्थ सूत्र की मानें तो इन पदों पर भर्तियों के लिए फरवरी या मार्च से भरे जाएंगे.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में तकनीकि और गैर तकनीकि स्टाफ के कई पद खाली हैं जिसकी वजह से इलेक्ट्रीसिटी का संचालन सही तरह से नहीं हो पाता है. आए दिन तार गिरने और बिजली कटौती की खबरे सामने आती है रहती हैं जिसकी वजह से आम- जानमानस को भी दिक्कते होती हैं. एक रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी में तकरीबन जेई के 1000 से ज्यादा पद खाली हैं.
बिजली विभाग इन्हीं पदों को भरने के लिए नियुक्तियां करेगा. जेई के पदों पर भर्तियां लिखित एग्जाम और इंटरव्यू के बाद की जाएंगी, जबकि नॉन-टेक्निकल पदों पर भर्तियां सिर्फ लिखित एग्जाम के बाद की जाएंगी. यूपी बिजली विभाग में नौकरी करने के इच्छुक और अर्ह अभ्यर्थी को सलाह है कि वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए.