UPPCL JE 2019 Answer Key Released, UPPCL JE Ki Answer Key Jari: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) की ओर से जूनियर इंजीनियर जेई परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब यूपीपीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट upenergy.in पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. यूपीपीसीएल जेई परीक्षा 25 और 27 नवंबर को आयोजित की गई थी.
नई दिल्ली. UPPCL JE 2019 Answer Key Released: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने यूपीपीसीएल जेई आंसर की जारी कर दी है. यूपीपीसीएल जेई परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट upenergy.in पर जाकर आंसर की को चेक कर सकते हैं. यूपीपीसीएल जेई परीक्षा 25 और 27 नवंबर को देशभर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 सितंबर को शुरू की थी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 16 अक्टूबर 2019 तक का समय दिया गया था. फिलहाल लिखित परीक्षा का आयोजन हो चुका है और परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है. आंसर की के माध्यम से उम्मीदवारों को अंदाजा लग जाएगा कि उन्हें परीक्षा में कितने अंक मिलने वाले हैं. उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर UPPCL JE Answer Key 2019 को डाउनलोड कर सकते हैं.
How To Check UPPCL JE Answer Key 2019: यूपीपीसीएल जेई आंसर की 2019 कैसे करें चेक
ये भी पढ़ें: PSTET 2018 Dates Rescheduled: पंजाब एसटीईटी परीक्षा शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव, pstet.net पर करें चेक
इसके साथ ही उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके यूपीपीसीएल जेई 2019 परीक्षा आंसर की को चेक कर सकते हैं.
Direct Link- UPPCL JE Answer Key 2019
यूपीपीसीएल जेई परीक्षा के जरिए इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में जूनियर इंजीनियर पदों पर 296 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. उम्मीदवारों का अंतिम चयन लिखित परीक्षा में परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए बुलाया जाएगा. ट्रेनिंग प्रोग्राम की अवधि और विस्तृत जानकारी के लिए अलग से नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. ट्रेनिंग को सफलता पूर्वक पूरा करने के बाद उम्मीदवारों को जूनियर इंजीनियर (JE) पद नियुक्त किया जाएगा.