UPPCL ARO Samiksha Adhikari Admit Card 2018: यूपीपीसीएल असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर एडमिड कार्ड शुक्रवार को होंगे जारी

UPPCL ARO Samiksha Adhikari Admit Card 2018: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लि. यानी यूपीपीसीएल असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर एडमिड कार्ड 1 सिंतबर को जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppcl.org से डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
UPPCL ARO Samiksha Adhikari Admit Card 2018: यूपीपीसीएल असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर एडमिड कार्ड शुक्रवार को होंगे जारी

Aanchal Pandey

  • August 31, 2018 4:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. UPPCL Assistant Review Officer (ARO) Admit Card 2018: विद्युत सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लि. यानी यूपीपीसीएल असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर एडमिड कार्ड 1 सिंतबर को जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वह उत्तर प्रदेश विद्युत कॉरपोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट uppcl.org से डाउनलोड कर सकते हैं.

UPPCL ARO Samiksha Adhikari Admit Card 2018 released on 1 September at uppcl.org, UPPCL APS, ARO Re-Exam Date

यूपी विद्युत कॉरपरेशन ने लेटेस्ट नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी. यूपीपीसीएल असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर परीक्षा 13 और 15 सितंबर 2018 यानी अगले महीने आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा को उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ सरकार आयोजित करवाती है. नोटिफिकेशन ने विभाग ने बताया कि 1 सितंब से 12 बजे के बाद से उम्मीदवार हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

यूपीपीसीएल असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर नोटिफिकेशन परीक्षा के जरिए विद्युत सेवा आयोग ने आवेदन करने वाले उम्मीदवार को सूचना दी है कि सभी अभ्यार्थियों को स्वयं ही प्रवेश परीक्षा डाउनलोड करने है. अनय् किसी भी माध्यम के जरिए एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा. साथ ही जिन अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करते हुए समस्या आए तो वह 18002090816 हेल्पडेस्क पर अपनी शिकायत कर सकते है.

ऐसे करें UPPCL ARO Samiksha Adhikari Admit Card 2018 डाउनलोड
1) उम्मीदवार सबसे पहले UPPCL की ऑफिशियल वेबसाइट www.uppcl.org पर लॉग इन करें.
2) इस वेबसाइट पर UPPCL ARO Samiksha Adhikari Admit Card 2018 का टैब बना दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
3) इस टैब के खुलने पर उम्मीदवार अपनी जानकारी भरें.
4) नीचे दिए गए सब्मिट का बटन दबाएं.
5) इसके बाद आप पीडीएफ या अन्य फाइल में एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकालें.

RRB Group C ALP Admit Card 2018: आरआरबी समूह सी, एएलपी तकनीशियन परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड

RRB Group D Exam 2018: आरआरबी सीबीटी परीक्षा पैटर्न और प्रवेश पत्र के बारे में यहां जानें @indianrailways.gov.in

https://www.youtube.com/watch?v=rh3EjrTlr48

Tags

Advertisement