Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • UPNRHM Recruitment 2019: उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में नौकरी करने का सुनहरा मौका, UPNHM ने 6000 पदों पर निकाली वैकेंसी, upnrhm.gov.in पर करें आवेदन

UPNRHM Recruitment 2019: उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में नौकरी करने का सुनहरा मौका, UPNHM ने 6000 पदों पर निकाली वैकेंसी, upnrhm.gov.in पर करें आवेदन

UPNRHM Recruitment 2019: यूपीएनआरएचएम ने 6000 Community Health Officers (CHO) यानी कि सामुदायिक अधिकारी पद पर भर्ती की घोषणा की है. इच्छुक अभ्यर्थी यूपीएनआरएचएम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मई 2019 है.

Advertisement
  • May 12, 2019 12:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

UPNRHM Recruitment 2019 नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (यूपीएनआरएचएम) ने वर्ष 2019 के लिए कई वैकेंसी निकाली हैं. UPNRHM ने सामुदायिक अधिकारी पद पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इन पदों की कुल संख्या 6000 है. जो लोग इन पद के लिए योग्य हैं, वे लोग 23 मई तक ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

किन पदों पर मांगे हैं आवेदन

  • सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी CHO-I जुलाई 2019 सत्र (2805 पद)
  • सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी CHO-ll जुलाई 2020 सत्र (3195 पद)

UPNRHM Recruitment 2019 Education Qualifuications/ कौन लोग कर सकते हैं आवेदन

शैक्षिक योग्यता: एक मान्यता प्राप्त संस्थान / विज्ञान से स्नातक अगर किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से नर्सिंग. फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों के पास उत्तर प्रदेश राज्य नर्सिंग काउंसिल से पंजीकरण होना चाहिए. इसके साथ ही अभयर्थी को क्षेत्रीय भाषा में प्रवीणता, स्वास्थ्य कार्य क्षेत्र में 2 साल का अनुभव होना चाहिए.

आयु सीमा: अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहीए. सरकारी नियमों के अनुसार OBC उम्मीदवारों को इसमें 3 वर्ष और SC/ST उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी. वहीं तक आवदेक शुल्क की घोषणा अभी तक नहीं की गई है.

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. अगर उम्मीदवारों का फाइन सिलेक्शन हो जाता है तो, उन्हें उत्तर प्रदेश में नौकरी करनी होगी.

आफ कैसे कर सकते हैं आवेदन

  • सबसे पहले अभ्यर्थी UPNRHM की ऑफिशियल वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाना होगा.
  • upnrhm.gov.in पर जाने के बाद विज्ञापन लिंक पर क्लिक करें और पोस्ट का चयन करना होगा. पोस्ट का चयन करने के बाद अपनी सभी डीटेल्स भरें और रजिस्टर करें.
  • मुख्य बात- UPNRHM Recruitment 2019 के लिए अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं.

चयन होने के बाद सरकार आपको ट्रेनिंग के दौरान 20,000 रुपये प्रति महीने का स्टाइपेंड देगी.
इसके बाद जब आपकी पोस्टिंग सामुदायिक अधिकारी पद पर जिले में की जाएगी तब आपको प्रति महीने 35,000 रुपये मिलेंगे.

इस लिंक पर क्लिक कर आप UPNRHM Recruitment 2019 के संबंध में अधिक जानकारी ले सकते हैं.

https://www.sams.co.in/Press_Advertisement_CHO-2019.pdf

UPNRHM की आधिकारी वेबसाइट- https://upnrhm.gov.in

 

SBI Clerk Admit Card 2019: एसबीआई क्लर्क प्री परीक्षा एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारी, www.sbi.co.in पर ऐसे करें डाउनलोड 

Ambedkar University Delhi Admission Entrance Date 2019: अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में UG, PG,में एडमिशन के लिए 25 जून से पहले करें आवेदन www.admissions.aud.ac.in

 

Tags

Advertisement