लखनऊ. उत्तर प्रदेश बोर्ड 2023 के परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है, अब मार्च में बोर्ड की परीक्षाएं होंगी. इससे पहले कहा गया था कि बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी के महीने में होंगी लेकिन अब शिड्यूल जारी हो चुका है, जिसके मुताबिक बोर्ड की परीक्षाएं एक मार्च से होंगी. उत्तर प्रदेश बोर्ड […]
लखनऊ. उत्तर प्रदेश बोर्ड 2023 के परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है, अब मार्च में बोर्ड की परीक्षाएं होंगी. इससे पहले कहा गया था कि बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी के महीने में होंगी लेकिन अब शिड्यूल जारी हो चुका है, जिसके मुताबिक बोर्ड की परीक्षाएं एक मार्च से होंगी. उत्तर प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. शैक्षणिक सत्र 2023 के लिए बोर्ड की परीक्षाएं मार्च 2023 में आयोजित की जाएगी. UPMSP ने अब नोटिफिकेशन जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी गई है प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 16 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक किया जाएगा। कक्षा 10वीं-12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 01 फरवरी से 15 फरवरी तक हो जाएंगी और फिर 16 फरवरी से 28 फरवरी तक कॉपियों की चेकिंग होगी और कक्षा 9 और 11 की वार्षिक परीक्षाओं के नंबर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे.
यूपी बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, सभी कक्षाओं में कोर्स पूरा करने की अंतिम तारीख 20 जनवरी 2023 है.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से छात्रों के लिए कक्षा 9वीं और 11वीं में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है, जो छात्र इस साल यूपी बोर्ड स्कूल में दाखिला लेना चाहते हैं, वो UP Board की ऑफिशियल वेबसाइट- upmsp.edu.in पर जाकर अपना रेजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, बता दें इसके लिए रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 25 अगस्त 2022 निर्धारित की गई थी, जिसे बोर्ड ने बदलकर 10 सितंबर 2022 कर दिया गया है.
बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, स्कूलों के प्रधानाचार्य अग्रिम पंजीकरण शुल्क 50 रुपये प्रति छात्र की दर से चालान के माध्यम से ले सकेंगे और इसकी सूचना, छात्र-छात्राओं का विवरण बोर्ड की वेबसाइट पर 10 सितंबर की रात 12 बजे तक अपलोड कर दिया जाएगा.
AIIMS Bilaspur: 750 बेड, 1470 करोड़ में बना और 247 एकड़ में फैला है बिलासपुर एम्स, जानिए खासियत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘AIIMS बिलासपुर’ का किया उद्घाटन, सामने आई तस्वीरें