UPJEE Polytechnic Direct Admission Registration: उत्तर प्रदेश के विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थानों में डायरेक्ट एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. पहले राउंड के रजिस्ट्रेशन के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेश प्रक्रिया आयोजित की जाएगी.
नई दिल्ली: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश JEECUP ने राज्य में सहायता प्राप्त और निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में सीधे प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. वे सभी उम्मीदवार जो जेईईसीयूपी प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हुए हैं, वे लोग विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थानों में एडमिशन लेने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. डायरेक्ट एडमिशन के लिए वेबसाइट पर जारी ऑफिशियल नोटिफकेशन के मुताबिक एडमिशन प्रक्रिया तीन राउंड तक चलेगी.
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल ने पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए डायरेक्ट एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों के पास 4 अगस्त 2019 तक का समय है. पहले राउंड के रजिस्ट्रेशन के बाद विभाग की ओर पहले राउंड की एलॉटमेंट लिस्ट को 5 अगस्त को ही जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद पहली एलॉटमेंट लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को निर्धारित सेंटर पर जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में शामिल होना होगा. पहले राउंड के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तारीख 5 से 6 अगस्त तय की गई है. वहीं यूपीजेईईसी डायरेक्ट एडमिशन के लिए दूसरे राउंड की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत 7 अगस्त से होगी और 8 अगस्त को समाप्त हो जाएगी. दूसरे राउंड के एलॉटमेंट लिस्ट को 9 अगस्त को जारी किया जाएगा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया 9 अगस्त से लेकर 11 अगस्त तक चलेगी.
उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक कर विभाग की ओर से जारी किए गए डायरेक्ट एडमिशन के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
Direct Link- Direct Admission Schedule 2019 JEECUP
https://youtu.be/bilYOGD88So
How to Do Registration for JEECUP Direct Admission: जेईईसीयूपी 2019 डायरेक्ट एडमिशन के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन