Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • UPHESC Assistant Professor Recruitment 2019: उत्तर प्रदेश यूपीएचईएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए इंटरव्यू पर रोक नहीं, 17 सितंबर से दोबारा होगा शुरू

UPHESC Assistant Professor Recruitment 2019: उत्तर प्रदेश यूपीएचईएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए इंटरव्यू पर रोक नहीं, 17 सितंबर से दोबारा होगा शुरू

UPHESC Assistant professor Recruitment 2019: उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की तरफ से असिस्टेंट प्रोफेसर के 1150 पदों भर्तियों के लिए हरी झंडी मिल गई है. आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्तियों के लिए दोबारा से इंटरव्यू 17 सितंबर से आयोजित किया जाएगा.

Advertisement
UPHESC Assistant professor Recruitment 2019
  • September 14, 2019 4:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

प्रयागराज. UPHESC Assistant professor Recruitment 2019: उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर की रुकी हुई भर्ती का इंटरव्यू फिर से शुरू होगा. आयोग की तरफ से फैसला वरिष्ठ अधिवक्ताओं की राय के बाद लिया गया है. मिली जानकारी की मानें तो असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर चयन के लिए इंटरव्यू 17 सितंबर यानी कि मंगलवार से आयोजित किया जाएगा. यह निर्णय यूपीएचईएससी की बैठक में लिया गया है. इस बैठक में वरिष्ठ कमेटी के वरिष्ठ वकीलों के अलावा आयोग की सचिव वंदना त्रिपाठी भी मौजूद थीं. उत्तर प्रदेश असिस्टेंट प्रोफेसर इंटरव्यू से जुडीं पूरी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट www.uphesconline.org पर आज शाम तक जारी किया जाएगा. आपको बता दें कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तहत राष्ट्री पिछड़ा वर्ग यानी की ओबीसी आयोग ने आरक्षण मे गड़बड़ी होने की वजह से भर्ती को रोकने का निर्देश जारी किया था.

आयोग की तरफ से जारी निर्देश के बाद 12 और 13 सितंबर को आयोजित होने वाली अर्थशास्त्र, फिजिकल एजुकेशन और कीट विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू का स्थगित कर दिया गया था. हालांकि आयोग द्वारा निरस्त विषयों का इंटरव्यू 1 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा. असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का रि-शेड्यूल अभ्यर्थी अपना पर्सनल डिटेल्स दर्ज कर आज शाम से डाउनलोड कर सकेंगे. आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर पूरा शेड्यूल दिया जाएगा.

गोरतलब है कि उच्चर सेवा चयन आयोग ने विज्ञापन संख्या 47 तहत असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया था. इस भर्ती के तहत उत्तर प्रदेश राज्य में असिस्टेंट प्रोफेसर के 33 विषयो के लिए कुल 1150 पदों पर भर्तियां होनी हैं.

UPSC Civil Services Mains 2019: यूपीएससी सिविल सेवा मेंस परीक्षा में QACB बुकलेट भरते समय इन बातों का रखें ध्यान

JNV Admission 2020: नवोदय विद्यालय जेएनवी कक्षा 6वीं में आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, अप्लाई nvsadmissionclasssix.in

Tags

Advertisement