नई दिल्ली. UP TET Paper Leak यूपी टीईटी में अभ्यर्थी पर लाठीचार्ज मामलें पर जहां एक ओर विपक्ष ने सरकार को घेरा है, तो यही बीजेपी के विधायक भी पार्टी के खिलाफ खड़े हो गए है. बीजेपी के संसद वरुण गाँधी ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए इस मामलें पर […]
नई दिल्ली. UP TET Paper Leak यूपी टीईटी में अभ्यर्थी पर लाठीचार्ज मामलें पर जहां एक ओर विपक्ष ने सरकार को घेरा है, तो यही बीजेपी के विधायक भी पार्टी के खिलाफ खड़े हो गए है. बीजेपी के संसद वरुण गाँधी ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए इस मामलें पर सरकार और प्रशासन पर सवाल खड़े किए है. दरअसल 2019 में हुए यूपी टीईटी परीक्षा में अनियमितताओं के खिलाफ कुछ प्रदर्शनकरियों ने कैंडल मार्च निकला रहे थे.
बीजेपी के संसद वरुण गाँधी ने बताया कि जब यूपी में पद खाली है और योग्य उम्मीदवार भी हैं, तो सरकार भर्तियां आयोजित क्यों नहीं कर रही है. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को मां भारती का लाल बताते हुए कहा कि इनकी बात नहीं सुनी जा रही है और लाठीचार्ज किया जा रहा है. पीलीभीत से सांसद वॉन गाँधी ने ट्ववीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा-
”ये बच्चे भी मां भारती के लाल हैं, इनकी बात मानना तो दूर, कोई सुनने को तैयार नहीं है। इस पर भी इनके ऊपर ये बर्बर लाठीचार्ज। अपने दिल पर हाथ रखकर सोचिए क्या ये आपके बच्चे होते तो इनके साथ यही व्यवहार होता? आपके पास रिक्तियां भी हैं और योग्य अभ्यर्थी भी, तो भर्तियां क्यों नहीं?”
जैसे ही वरुण गाँधी ने ये ट्वीट किया, उसी के बाद विपक्ष के नेता राहुल गाँधी ने वीडियो को ट्वीट कर लोगों से इस मामलें को तब याद रखने को कहा जब बीजेपी के लोग चुनाव के वक़्त वोट मांगने के लिए आएं. उन्होंने ट्वीट में लिखा-
”रोज़गार मांगने वालों को UP सरकार ने लाठियां दीं। जब भाजपा वोट मांगने आए तो याद रखना!”
राहुल गाँधी के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने भी इस मामलें पर सरकार को घेरा। उन्होंने लिखा-
”उप्र के युवा हाथों में मोमबत्तियों का उजाला लेकर आवाज उठा रहे थे कि “रोजगार दो”। लेकिन, अंधेरगर्दी की पर्याय बन चुकी योगी जी की सरकार ने उन युवाओं को लाठियां दीं। युवा साथियों, ये कितनी भी लाठियां चलाएं, रोजगार के हक की लड़ाई की लौ बुझने मत देना। मैं इस लड़ाई में आपके साथ हूं।”
आपको बता दें तीनो के द्वारा शेयर की गई वीडियो में यूपी पुलिस के अधिकारी कुछ लोगो को दौड़ते हुए मारते नजर आ रहे हैं. भागते समय एक युवक गिर जाता है तो पुलिसकर्मी उसे लात मारता दिखता है. ख़बरों के मुताबिक यह वीडियो लखनऊ शहर का बतया जा रहा है. प्रदर्शनकारी यूपी टीईटी परीक्षा को लेकर कैंडल मार्च कर रहे थे, तभी यूपी पुलिस प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश करती है और वहां दोनों के बीच झड़प हो जाती हैं. आपको बता दें हाल ही में यूपी टीईटी 2021 परीक्षा लीक हुई थी, जिसके बाद विपक्ष सरकर के शिक्षा इंतजामो पर सवाल खड़े कर रहा हैं.