Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • UP TET 2021: उतर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का टाइम टेबल जारी, 28 नवंबर को होगी परीक्षा

UP TET 2021: उतर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का टाइम टेबल जारी, 28 नवंबर को होगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश. ख़बर UP TET 2021 के परीक्षार्थियों के लिए है. उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों की शिक्षक भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. UP TET 2021 के जारी कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा 28 नवंबर 2021 को होगी. बता दें कि उम्मीदवार 7 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, […]

Advertisement
UP TET 2021
  • September 28, 2021 7:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

उत्तर प्रदेश. ख़बर UP TET 2021 के परीक्षार्थियों के लिए है. उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों की शिक्षक भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. UP TET 2021 के जारी कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा 28 नवंबर 2021 को होगी. बता दें कि उम्मीदवार 7 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जिसकी अंतिम तारीख 25 अक्टूबर होगी.

बता दें कि यूपी बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक के टीचर बनने के लिए टीईटी पास होना जरूरी है. इसमें बीएड, डीएलएड व बीटीसी आदि पाठ्यक्रम पास उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा परीक्षा परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. सुबह 10 से 12:30 बजे और दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक.

पहले 25 जुलाई को होनी थी UP TET 2021 की परीक्षा

प्राथमिक स्कूलों की शिक्षक भर्ती के होने वाली UP TET 2021 परीक्षा की अधिसूचना मई 2021 में जारी की जानी थी. वहीं, UP TET की परीक्षा 25 जुलाई, 2021 को आयोजित की जानी थी. लेकिन देश में चल रहे कोविड-19 महामारी के कारण परीक्षा में देरी हुई. बता दें कि TET 2021 परीक्षा के बारे में विस्तृत अधिसूचना 4 अक्टूबर, 2021 को जारी की जाएगी. उमीदवार अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- updeled.gov.in पर जाकर परीक्षा की पूरी डिटेल देख सकते हैं.

 

यह भी पढ़ें :

Weather Update : मौसम विभाग की चेतावनी, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Birthday of Shaheed Bhagat Singh मेरा प्रत्येक काम शहीद भगत सिंह की सोच के मुताबिक होगा : चन्नी

 

 

Tags

Advertisement