Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • UP teachers recruitment 2018: यूपी शिक्षक भर्ती 2018 आज से शुरु, 69,000 सहायक शिक्षक पदों पर होनी है नियुक्ति

UP teachers recruitment 2018: यूपी शिक्षक भर्ती 2018 आज से शुरु, 69,000 सहायक शिक्षक पदों पर होनी है नियुक्ति

UP teachers recruitment 2018: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (यूपीबीईबी) ने 6 दिसंबर से राज्य में 69,000 सहायक शिक्षक पदों को भरने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार atrexam.upsdc.gov.in पर जाकर 20 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
up teacher
  • December 6, 2018 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (यूपीबीईबी) आज 6 दिसंबर को राज्य में 69,000 सहायक शिक्षक पदों को भरने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. सभी उम्मीदवार वेबसाइट पर 20 दिसंबर तक नए फॉर्मेट के माध्यम से atrexam.upsdc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि परीक्षा मूल्यांकन प्रक्रिया में तेजी और पारदर्शिता लाने के लिए परीक्षा ओएमआर मोड में आयोजित की जाएगी.

यूपीबीईबी सहायक शिक्षक वैकेंसी डीटेल:

कुल पद: सह अध्यापक 69,000 पद

आवश्यक शैक्षिक योग्यता: आवेदकों को एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) की डिग्री लिया होना चाहिए. इसके अलावा केवल वे उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने में सक्षम होंगे जिन्होंने प्राथमिक टीईटी (1 से 5) योग्यता प्राप्त की है.

सहायक शिक्षक पद के लिए सलैक्शन प्रोसेस: 

-उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के आधार पर चुना जाएगा. परीक्षा में ओएमआर शीट के आधार पर प्रश्न होंगे. भर्ती परीक्षा 6 जनवरी को 11 बजे से 2.30 बजे तक पूरे राज्य के विभिन्न परीक्षण केंद्रों में आयोजित की जाएगी.

-सहायक शिक्षक पद के लिए आवेदन कैसे करें

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर लॉग ऑन करें.

-जरूरी लिंक पर क्लिक करें.

-फॉर्म भरने के लिए दिए गए फारमेट में सभी जरूरी डीटेल लिखें.

-पेमेंट प्रक्रिया पूरी करें और सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें, सबमिट पर क्लिक करें

-यूपी सहायक शिक्षक भर्ती 2018: आवेदन प्रक्रिया

-सामान्य / ओबीसी: 600 रुपये, एससी / एसटी: 400 रुपये

Important Dates-

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 20 दिसंबर

लिखित परीक्षा की तारीख: 6 जनवरी, 201 9

परीक्षा के रिजल्ट: 22 जनवरी

HSSC Admit Card 2018: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग आज जारी करेगा समूह डी दूसरे बैच के प्रवेश पत्र @ hssc.gov.in

UPSSSC Vidhan Bhavan Guard Answer Key: यूपीएसएसएससी विधान भवन गार्ड, वन गार्ड प्रतिस्पर्धी परीक्षा 2016 आंसर की जारी @upsssc.gov.in

https://youtu.be/rHq8M7Lf3xE

Tags

Advertisement