यूपी लोक सेवा आयोग ने 38 पदों पर निकाली भर्ती, फाटफट करें अप्लाई

नई दिल्ली : अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप यूपी में इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियोजन अधिकारी, उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज, सिस्टम एनालिस्ट आदि कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं, […]

Advertisement
यूपी लोक सेवा आयोग ने 38 पदों पर निकाली भर्ती, फाटफट करें अप्लाई

Manisha Shukla

  • August 28, 2024 8:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली : अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप यूपी में इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियोजन अधिकारी, उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज, सिस्टम एनालिस्ट आदि कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं, इच्छुक उम्मीदवार uppsc.up.nic पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

शॉर्ट नोटिस जारी

यूपी लोक सेवा आयोग ने इन भर्तियों के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया है। विस्तृत जानकारी पाने के लिए आपको ऊपर दी गई वेबसाइट पर जाना होगा। यहां से हर भर्ती के बारे में विस्तृत और अलग-अलग जानकारी मिल सकती है।

किस-किस पद पर होगी भर्ती

इस भर्ती अभियान के जरिए असिस्टेंट रजिस्ट्रार, सिस्टम एनालिस्ट, डिप्टी सेक्रेटरी आईटी और असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर जैसे कई पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आप जिस पद के लिए जरूरी योग्यता रखते हैं और आवेदन करना चाहते हैं, उसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

रिक्तियों का जानकारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए रजिस्ट्रार के कुल 38 पद भरे जाएंगे। आवा सिस्टम एनालिस्ट और डिप्टी सेक्रेटरी आईटी के पदों पर भी योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इन दोनों रिक्तियों के जरिए सिर्फ एक ही पद भरा जाएगा।

आखिरी तारीख कब है ?

इन भर्तियों के लिए आवेदन आज यानी 28 अगस्त से शुरू हो रहे हैं और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 28 सितंबर 2024 है। इस समय सीमा के अंदर फॉर्म भरें। इनके बारे में डिटेल्स आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर चेक की जा सकती हैं।

आवेदन कौन कर सकता है ?

आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता पद के हिसाब से अलग-अलग है। बेहतर होगा कि आप इसकी डिटेल्स आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए नोटिस में चेक कर लें। जहां तक ​​आयु सीमा की बात है तो 30 से 55 साल तक के उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं।

विस्तृत नोटिस कब जारी होगी ?

इन भर्तियों के लिए विस्तृत नोटिस अभी जारी नहीं किया गया है। उम्मीद है कि रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही आज विस्तृत नोटिस भी जारी कर दिया जाएगा। इसे चेक करने के बाद उम्मीदवार इन भर्तियों की डिटेल्स विस्तार से जान सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विस्तृत नोटिस आज शाम तक जारी कर दिया जाएगा।

ऑफलाइन भी आवेदन करें 

इन भर्तियों से जुड़ी एक अहम जानकारी यह है कि ऑनलाइन आवेदन करने के साथ ही अभ्यर्थियों को ऑफलाइन आवेदन भी करना होगा। इसके लिए अंतिम तिथि 11 अक्टूबर है। इस तिथि तक आपका आवेदन UPPSC के कार्यालय में पहुंच जाना चाहिए। इसके साथ सभी जरूरी दस्तावेज जरूर अटैच करें।

Also Read..

नौकरी करते समय कर्मचारी सबसे ज्यादा महत्व किसे देते है ?

सरकारी कर्मचारी के लिए खुशखबरी बढ़ेगी सैलरी, जानें कब और कितनी बढ़ सकती है

इनलैंड वाटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 37 पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

 

Advertisement