UP Polytechnic Exam 2020: यूपी पॉलिटेक्निक एग्जाम 2020 रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ी, इस दिन होगी परीक्षा

UP Polytechnic Exam 2020: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश ने यूपी पॉलिटेक्निक एग्जाम 2020 की रजिस्ट्रेशन डेट 20 मई 2020 तक आगे बढ़ा दी है. ऐसे में जिन उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं किया वह आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. काउंसिल द्वारा जारी रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक एग्जाम का आयोजन अब जुलाई महीने में किया जाएगा.

Advertisement
UP Polytechnic Exam 2020: यूपी पॉलिटेक्निक एग्जाम 2020 रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ी, इस दिन होगी परीक्षा

Aanchal Pandey

  • May 19, 2020 12:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

UP Polytechnic Exam 2020: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश ने यूपी पॉलिटेक्निकल एग्जाम 2020 की रजिस्ट्रेशन डेट आगे बढ़ा दी है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक UP Polytechnic Exam 2020 के लिए आवेदन नहीं किया है वह आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. UP Polytechnic Exam 2020 के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में एग्जाम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी हुई है.

बता दें कि ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश ने यूपी पॉलिटेक्निक एग्जाम 2020 की रजिस्ट्रेशन डेट 20 मई 2020 तक आगे बढ़ा दी है. इसके साथ ही काउंसिल ने यूपी पॉलिटेक्निक एग्जाम 2020 की तारीख में भी बदलाव कर दिया है. रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक एग्जाम का आयोजन जुलाई महीने में किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवारों को ए ग्रुप, ई1/ई2 और अन्य ग्रुप के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा. इसका मतलब यह कि उम्मीदवार सिर्फ 3 आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह है कि एग्जाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. लेटेस्ट अपडेट के आते ही उसे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.

UP Polytechnic Exam 2020 की नई तारीखें

ग्रुप ए एग्जाम का आयोजन 5 जुलाई 2020 को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक यूपी के सभी जिलों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा.

ग्रुप ई एग्जाम का आयोजन 5 जुलाई 2020 को दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से 5 बजकर 30 मिनट तक राज्य के सभी जिलों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा.

बी, सी, डी एफ, जी, एच और आई ग्रुप के एग्जाम का आयोजन 6 जुलाई 2020 को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से राज्य के प्रमुख जिलों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा.

ग्रुप K1, K2, K3, K4, K5, K6, K7 और K8 ग्रुप के एग्जाम का आयोजन 6 जुलाई 2020 को दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से और शाम 5 बजकर 30 मिनट तक ऑनलाइन माध्यम से राज्य के प्रमुख जिलों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा.

UP Polytechnic Exam 2020 के लिए ऐसे करें आवेदन

यूपी पॉलिटेक्निकल एग्जाम 2020 रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाए.

वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे UP Polytechnic Exam 2020 लिंक पर क्लिक करें.

UP Polytechnic Exam 2020 लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.

नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी.

आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं.

IGNOU TEE June 2020: इग्नू टर्म एंड एग्जाम जून 2020 रजिस्ट्रेशन डेट आगे बढ़ी, ignou.ac.in पर जानें सारी जानकारी

CBSE Class 10th 12th Datesheet 2020: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2020 की डेटशीट का हुआ ऐलान, जानें कब होगा कौन सा पेपर

Tags

Advertisement